बिलासपुर: शिक्षकों को विभागीय आदेश और निर्देशों से अवगत रखने के लिए शिक्षाकर्मियों के संगठन संविलियन अधिकार मंच ने नई पहल की हैं. शिक्षकों और शिक्षाकर्मियों के लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन तैयार कराया है. इसके जरिए महज एक क्लिक से सारे विभागीय आदेश,अवकाश से लेकर वेतनमान तक की सारी जानकारी मोबाइल में मिल सकेगी. इसके लिए शिक्षकों को परेशान नहीं होना होगा. इस CGSTU एप्लीकेशन का उद्घाटन प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने किया.
शिक्षाकर्मियों के लिए मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च दरअसल प्रदेश में शिक्षक और शिक्षाकर्मियों के लिए लगातार नियमों में परिवर्तन होते रहते हैं. सबसे अधिक विभागीय आदेश इनके लिए जारी होते हैं. नियमों का इतना अधिक फेरबदल होता है कि कई बार इस बात को लेकर भी शिक्षक उलझन में पड़ जाते हैं कि कौन से नियम वर्तमान में लागू हैं और कौन से नियम लागू नहीं हैं. ऐसें में मोबाइल पर सारी जानकारी के मिल जाने से कर्मचारियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
इन सुविधाओं के साथ है APP
अब शिक्षाकर्मियों को किसी भी आदेश को अपने मोबाइल में स्टोर करके रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी. प्ले स्टोर में जाकर शिक्षक CGSTU टाइप करके इस APP को डाउनलोड कर सकते हैं. उसके बाद सारी जानकारी 24 घंटे उनके मोबाइल पर उपलब्ध रहेगी. यही नहीं शिक्षकों और शिक्षाकर्मियों की समस्याओं को हल करने के लिए वेबसाइट में प्रश्न-उत्तर का भी सेक्शन बनाया गया है. यदि किसी शिक्षक को किसी नियम-निर्देश को लेकर दुविधा हो तो वह अपने सवाल पूछ सकते हैं. अनुभवी शिक्षक उन्हें उस सवाल का जवाब और समाधान बता देंगे.
पढे़ं:'किसानों को नहीं कॉरपोरेट कंपनियों को मिलेगा कृषि सुधार अधिनियम का फायदा'
संविलियन अधिकार मंच के प्रदेश संयोजक विवेक दुबे का कहना है की "हमारे शिक्षक साथियों को अलग अलग तरीके से लाभ पहुंचाना ही संविलियन अधिकार मंच का उद्देश्य है और इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए वेबसाइट तैयार किया गया है.ताकि सारे आदेश शिक्षक साथियों को उनके मोबाइल पर 24 घंटे उपलब्ध रहें. जैसे-जैसे नए आदेश आते जाएंगे हम तत्काल उन्हें वेबसाइट में डालते जाएंगे. साथ ही हमने गूगल प्ले स्टोर में भी इसका एप्लीकेशन तैयार करवाया है. CGSTU टाइप करके हमारे एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं.