छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शैलेष पांडेय ने हुक्काबारों के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- नहीं होने देंगे संस्कृति से खिलवाड़ - शैलेष पांडेय की मुहिम

विधायक ने हुक्काबार चलाने वालों और पीने वालों पर सख्त कानून बनाने की बात को विधानसभा में उठाया है.

विधायक - शैलेष पांडेय

By

Published : Sep 15, 2019, 5:23 PM IST

Updated : Sep 15, 2019, 5:40 PM IST

बिलासपुर:विधायक ने शहर में लगातार चोरी छिपे संचालित हो रहे हुक्काबार बंद करने के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

इस मामले में विधायक शैलेष पांडेय हुक्काबारों की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं. बाद में प्रशासन की मदद से इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

शैलेष पांडेय ने हुक्काबारों के खिलाफ खोला मोर्चा

दरअसल, शहर में मेट्रो कल्चर की तरह युवक-युवतियां हुक्काबार की ओर आकर्षित हो रहे हैं और कई बार छापामारी में ये पकड़े भी जाते हैं. खासकर कई बार शहर के अलग-अलग शॉपिंग मॉल में हुक्काबार के अवैध संचालन के मामले सामने आते रहते हैं.

संस्कृति के खिलाफ है हुक्काबार का चलन
बिलासपुर विधायक ने शैलेष पांडेय ने स्पष्ट किया है कि वो आने वाले दिनों में इस गंभीर मामले को लेकर शासन-प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग करेंगे और शहर में युवाओं को संस्कृति के खिलाफ चलन से बचाने की भरपूर कोशिश करेंगे.

Last Updated : Sep 15, 2019, 5:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details