बिलासपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. दुर्ग संभाग के कुछ छात्र राजस्थान के कोटा पढ़ाई के लिए गए थे, जिन्हें शासन की मदद से बिलासपुर ले आया गया है. छात्रों को बिलासपुर के 4 निजी स्कूलों में ठहराया गया है.
दरअसल, राजस्थान से छत्तीसगढ़ लाने के बाद सभी बच्चों को अलग-अलग मुख्यालयों में क्वॉरेंटाइन किया गया है. दुर्ग के बच्चों को शहर के निजी स्कूलों में ठहराया गया है. विधायक शैलेष पाण्डेय 29 अप्रैल यानी बुधवार को बच्चों से मिलने और हाल-चाल जानने के लिए स्कूल पहुंचे.