बिलासपुर: विधायक शैलेश पांडे ने सरकंडा क्षेत्र में गरीबों के मकान खाली कराने को लेकर गंभीरता दिखाई है और उनको होने वाली समस्याओं को लेकर उन्होंने बिलासपुर के नवनियुक्त कलेक्टर को पत्र लिखा है.
मंत्री टीएस सिंहदेव के साथ बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे विधायक शैलेश पांडे ने कलेक्टर को लिखा पत्र विधायक पांडे ने नवनियुक्त कलेक्टर को पत्र लिखकर कहा कि वे जनता की ओर से स्वागत करते हैं. उन्होंने पत्र के जरिए कहा कि, 'जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरा कर्तव्य है कि सबसे पहले नागरिकों की समस्या और तकलीफों को आपके सामने रखूं और शहर का विकास और जनता की उम्मीदें जिसके लिए विधानसभा और शासन के विभागों से नए-नए विकास की परियोजना स्वीकृत करवाते हैं. उनका संचालन भी अच्छे से हो सकें, जिससे उसमें भी मेरी भागीदारी पूर्ण रूप से रहे इसका भी प्रयास करता हूं'.
पढ़ें- बलौदाबाजार : जुआ खेलते शासकीय कर्मचारी सहित स्थानीय नेता गिरफ्तार, कैश भी बरामद
अरपा नदी के हाल पर जताई चिंता
उन्होंने पत्र में अरपा नदी और सड़का निर्माण के काम का जिक्र किया. साथ ही बताया कि अरपा नदी के दोनों तरफ नाले और दो बैराज बनाने का कार्य किया जाना है. विधायक ने बताया कि वहां रह रहे लोगों की पीड़ा उन्होंने इस पत्र के जरिए बताई है. साथ ही उन्होंने कहा कि, 'उनका विश्वास है सरकार सभी को मकान दिलाएगी. इसके लिए मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी कार्य कर रहे हैं'.
कई समस्याओं का किया जिक्र
- तिलक नगर और वाल्मीकि मोहल्ला के लोगों का कहना है कि, उनके लिए मकान वहीं बना कर दिया जाए और शिफ्टिंग के लिए पर्याप्त समय भी दिया जाए. जिससे उनके परिवार को कोई क्षति न हो और कोरोना के संकट से भी उनको बचाया जाए.