बिलासपुर:मुख्यमंत्री और जल संसाधन मंत्री ने अरपा नदी में दो नए बैराज बिलासपुर को देने की घोषणा की है. एक बैराज शिवघाट में और दूसरा पचरी घाट में बनाया जाएगा. इसके लिए विधायक शैलेष पांडेय ने आज (गुरुवार) को निरीक्षण किया.
बता दें, बिलासपुर में जल संसाधन विभाग बैराज बनाने से पहले ड्रिलिंग कर पता लगा रही है कि कहां तक नदी के नीचे मजबूती से निर्माण किया जा सकता है. इसके लिए कार्य किया जा रहा है, ताकि बैराज सही तरीके से बन सके. इस दौरान विधायक पांडेय ने अधिकारियों से चर्चा की.
प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले पौधे किए गए वितरित
इसके अलावा विधायक शैलेश पाण्डेय ने वन विभाग और वन औषधि बोर्ड के साथ आज (गुरुवार) को बिलासपुर में आम लोगों को हर्बल पौधे का वितरण भी किए. बता दें, हर्बल पौधे और अन्य जरूरी पौधे जो प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं. इसके लिए लोगों को आवश्यक पौधे वितरित किए गए.