छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: अरपा नदी पर बनने वाले बैराज का MLA शैलेष पांडेय ने किया निरीक्षण

बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय ने अरपा नदी में बनने वाले 2 नए बैराज का निरीक्षण किया. इसके अलावा वन विभाग और वन औषधि बोर्ड के साथ हर्बल पौधा लोगों को वितरित किया.

MLA Shailesh Pandey
निरीक्षण करने पहुंचे विधायक शैलेष पांडेय

By

Published : Aug 13, 2020, 6:34 PM IST

बिलासपुर:मुख्यमंत्री और जल संसाधन मंत्री ने अरपा नदी में दो नए बैराज बिलासपुर को देने की घोषणा की है. एक बैराज शिवघाट में और दूसरा पचरी घाट में बनाया जाएगा. इसके लिए विधायक शैलेष पांडेय ने आज (गुरुवार) को निरीक्षण किया.

निरीक्षण करने पहुंचे विधायक शैलेष पांडेय

बता दें, बिलासपुर में जल संसाधन विभाग बैराज बनाने से पहले ड्रिलिंग कर पता लगा रही है कि कहां तक नदी के नीचे मजबूती से निर्माण किया जा सकता है. इसके लिए कार्य किया जा रहा है, ताकि बैराज सही तरीके से बन सके. इस दौरान विधायक पांडेय ने अधिकारियों से चर्चा की.

प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले पौधे किए गए वितरित

इसके अलावा विधायक शैलेश पाण्डेय ने वन विभाग और वन औषधि बोर्ड के साथ आज (गुरुवार) को बिलासपुर में आम लोगों को हर्बल पौधे का वितरण भी किए. बता दें, हर्बल पौधे और अन्य जरूरी पौधे जो प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं. इसके लिए लोगों को आवश्यक पौधे वितरित किए गए.

पौधा वितरित करते हुए विधायक शैलेष पांडेय

अधिकारी के अलावा कांग्रेस के कई नेता रहे मौजूद

बैराज के निरीक्षण दौरान जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता, कार्यपालन अभियंता और अनुविभागीय अधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे. बैराज के लिए सभी ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए. वहीं पौधा वितरण के दौरान वन विभाग के मुख्य वन संरक्षक, वन मंडल अधिकारी इनके अलावा कांग्रेस के नेता भी उपस्तिथ थे.

कई अधिकारी रहे मौजूद

इससे पहले भी कई जगह निरीक्षण करने पहुंचे थे विधायक

बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय इन दिनों कई जगहों पर निरीक्षण करने के लिए पहुंच रहे हैं. कुछ दिनों पहले विधायक शैलेष पांडेय ने नर्सरी का निरीक्षण किया था. इसके पहले उन्होंने चकरभट्टा एयरपोर्ट का निरीक्षण किया था. इस दौरान संबंधित अधिकारियों से चर्चा करके कार्य की समीक्षा की थी और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details