छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

MLA शैलेष पांडेय ने बिलासपुर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण - कोरोना से बचाव की तैयारियां

बिलासपुर विधायक शैलेष पांडे ने कोविड-19 की तैयारियों को लेकर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रेलवे अधिकारियों और स्वास्थ्य अधिकारियों से चर्चा की

MLA Shailesh Pandey
विधायक शैलेष पांडेय

By

Published : Mar 18, 2021, 3:20 PM IST

बिलासपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे है. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रशासन सतर्क है. लगातार लोगों को मास्क लगाने और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए जा रहे है. इसी कड़ी में बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय ने रेल्वे स्टेशन का निरीक्षण किया. कोरोना को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने रेलवे और स्वास्थ विभाग के अधिकारियों से चर्चा की. साथ ही स्टेशन में टेस्टिंग की व्यवस्था का भी जायजा लिया.

विधायक शैलेष पांडेय ने कुलियों से की मुलाकात

विधायक शैलेश पांडेय ने कहा कि रेलवे स्टेशन में टेस्टिंग की व्यवस्था जरूरी है. रजिस्टर चेक किए गए हैं. स्वास्थ्य कर्मियों को बिलासपुर स्टेशन पर उतरने वाले सभी यात्रियों का रिकॉर्ड रखने के लिए कहा गया है. ताकि जरूरत पड़ने पर उन यात्रियों की देखरेख की जा सके. रेलवे के अधिकारियों से भी चर्चा हुई है. वैक्सीन लगाने के लिए सबको कहा गया है. जिले में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है. समय समय पर इसकी समीक्षा की जा रही है. निरीक्षण के दौरान उन्होंने खाना भी खाया.

विधायक शैलेष पांडे ने स्टेशन में खाया खाना

कोरबा: तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के नए केस, जरा लोगों की लापरवाही देखिए

स्टेशन मास्टर को दिया चेक

विधायक शैलेश पांडे ने स्टेशन में कुलियों से भी मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उनकी समस्याएं सुनी. कुलियों ने विधायक को पेयजल समस्या को लेकर अवगत कराया. इसके अलावा कुलियों ने अपनी कुछ समस्या बताई थीं, जिसे रेलवे अधिकारियों से बात कर जल्द की सुलझाने का भरोसा शैलेष पांडेय ने दिलाया है.

दुकानों की साफ-सफाई का लिया जायजा

विधायक शैलेश पांडे ने निरीक्षण के दौरान रेलवे स्टेशन के रेस्तरां और दुकानों की साफ-सफाई का भी जायजा लिया. उन्होंने रेल्वे स्टेशन के खाने का स्वाद भी लिया. निरीक्षण के दौरान उनके साथ अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details