बिलासपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे है. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रशासन सतर्क है. लगातार लोगों को मास्क लगाने और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए जा रहे है. इसी कड़ी में बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय ने रेल्वे स्टेशन का निरीक्षण किया. कोरोना को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने रेलवे और स्वास्थ विभाग के अधिकारियों से चर्चा की. साथ ही स्टेशन में टेस्टिंग की व्यवस्था का भी जायजा लिया.
विधायक शैलेश पांडेय ने कहा कि रेलवे स्टेशन में टेस्टिंग की व्यवस्था जरूरी है. रजिस्टर चेक किए गए हैं. स्वास्थ्य कर्मियों को बिलासपुर स्टेशन पर उतरने वाले सभी यात्रियों का रिकॉर्ड रखने के लिए कहा गया है. ताकि जरूरत पड़ने पर उन यात्रियों की देखरेख की जा सके. रेलवे के अधिकारियों से भी चर्चा हुई है. वैक्सीन लगाने के लिए सबको कहा गया है. जिले में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है. समय समय पर इसकी समीक्षा की जा रही है. निरीक्षण के दौरान उन्होंने खाना भी खाया.
कोरबा: तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के नए केस, जरा लोगों की लापरवाही देखिए