छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: वन विभाग ने लगाए 4 लाख पौधे, विधायक शैलेश पांडेय की किया निरीक्षण - बिलासपुर वन नर्सरी

बिलासपुर वन विभाग की ओर से जिले के कई स्थान पर लगाए गए पौधों का विधायक शैलेश पांडेय ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने इससे संबंधित कई विषयों पर अधिकारियों से चर्चा की.

MLA Shailesh Pandey inspected
विधायक शैलेश पांडेय ने किया निरीक्षण

By

Published : Jul 30, 2020, 11:51 AM IST

बिलासपुर: जिले के अलग-अलग स्थानों में लगाए गए पौधों का विधायक शैलेश पांडेय ने बुधवार को निरीक्षण किया. इस दौरान बिलासपुर, पसान, रतनपुर ,बेलगहना, कोटा, अचानकमार टाइगर रिजर्व (ATR) का विधायक शैलेश पांडेय ने निरीक्षण किया.

विधायक शैलेश पांडेय ने किया निरीक्षण

विधायक शैलेश पांडेय ने कहा कि पर्यावरण के प्रति जागरूक होना हमारा कर्तव्य है. साथ ही पौधों की देखभाल करने के निर्देश दिए. बता दें कि वन विभाग ने बिलासपुर में इस साल करीब 4 लाख पौधे लगाए. ये पौधे पिछले साल से इस साल तक 4 लाख हेक्टेयर जमीन में वन विभाग ने लगाया है. इनमें विशेष रूप से बहुत सी प्रजातियों के पौधे सभी स्थानों में लगाए गए हैं, जो स्थानीय स्तर पर भी महत्वपूर्ण है.

पौधों को चयनित स्थानों पर लगाने के थे निर्देश

इन पौधों में अर्जुन, बेहरा, हर्रा, आंवला, जामुन, मुनगा के पौधे अधिक हैं. वनमंत्री मोहम्मद अकबर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि जितनी जल्दी हो सभी चयनित स्थानों पर पौधे लगाए जाएं.

वन विभाग के सभी बड़े अधिकारी रहे मौजूद

निरीक्षण के दौरान वन विभाग के अधिकारी मुख्य वन संरक्षक अनिल सोनी, वन मंडल अधिकारी निशांत सिंह, ATR की उप संचालक विजया रात्रे और वन विभाग के सभी रेंजर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. इसके अलावा विधायक शैलेश पाण्डेय के साथ पार्षद रमा शंकर बघेल, शैलेन्द्र जायसवाल, जंगल मितान के अध्यक्ष अखिलेश बाजपाई, दीपांशु श्रीवास्तव के साथ ही उनके साथी मौजूद थे.

वन विभाग के अधिकारियों से चर्चा करते हुए विधायक शैलेश पांडेय

सरकार कर रही प्रयास

छत्तीसगढ़ में पर्यावरण को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से बरसात के मौसम में प्रदेश के सभी जिलों में पौधे लगाए जा रहे हैं. सरकार की ओर से योजना और मुहिम के माध्यम से लोगों से पेड़ लगाने के लिए अपील की जा रही है और बड़ी संख्या में पौधे लगाए भी जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details