बिलासपुर: जिले के अलग-अलग स्थानों में लगाए गए पौधों का विधायक शैलेश पांडेय ने बुधवार को निरीक्षण किया. इस दौरान बिलासपुर, पसान, रतनपुर ,बेलगहना, कोटा, अचानकमार टाइगर रिजर्व (ATR) का विधायक शैलेश पांडेय ने निरीक्षण किया.
विधायक शैलेश पांडेय ने कहा कि पर्यावरण के प्रति जागरूक होना हमारा कर्तव्य है. साथ ही पौधों की देखभाल करने के निर्देश दिए. बता दें कि वन विभाग ने बिलासपुर में इस साल करीब 4 लाख पौधे लगाए. ये पौधे पिछले साल से इस साल तक 4 लाख हेक्टेयर जमीन में वन विभाग ने लगाया है. इनमें विशेष रूप से बहुत सी प्रजातियों के पौधे सभी स्थानों में लगाए गए हैं, जो स्थानीय स्तर पर भी महत्वपूर्ण है.
पौधों को चयनित स्थानों पर लगाने के थे निर्देश
इन पौधों में अर्जुन, बेहरा, हर्रा, आंवला, जामुन, मुनगा के पौधे अधिक हैं. वनमंत्री मोहम्मद अकबर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि जितनी जल्दी हो सभी चयनित स्थानों पर पौधे लगाए जाएं.