छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

विधायक शैलेष पांडेय ने लिया PM आवास योजना के तहत बनने वाले मकानों का जायजा - पीएम आवास योजना से जुड़ी खबरें

विधायक शैलेष पाण्डेय ने गुरुवार को पीएम आवास योजना के तहत बनने वाले मकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मकानों को जल्द ही हितग्राहियों को आवंटित किए जाने की बात कही.

MLA Shailesh Pandey inspected
विधायक शैलेष पांडेय ने किया पीएम आवासों का निरीक्षण

By

Published : May 29, 2020, 3:29 PM IST

Updated : May 29, 2020, 3:46 PM IST

बिलासपुर : जिले में गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बन रहे मकानों का शुक्रवार को विधायक शैलेष पाण्डेय ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इन मकानों को जल्द ही हितग्राहियों को आवंटित कर दिया जाएगा.

दरअसल प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब परिवारों के लिए बन रहे आवास अब जल्द ही हितग्राहियों को मिलने वाले हैं. ये आवास ऐसे लोगों को मिलते हैं, जिनकी कोई जमीन या मकान न हो. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 72 ब्लॉक में 1 हजार से ज्यादा आवास बन गए हैं, जिसका आवंटन जल्द किया जाएगा. निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारी, कंपनी ठेकेदार, कांग्रेस पार्षद और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. विधायक शैलेश पाण्डेय ने बताया कि उन्हें कुछ शिकायतें भी मिली हैं, जिनकी जांच की जानी है.

इस शनिवार-रविवार को नहीं होगा टोटल लॉकडाउन

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में लिए गए निर्णय के मुताबिक आर्थिक गतिविधियों के संचालन, क्वॉरेंटाइन सेंटर्स की व्यवस्थाओं, रेड-आरेंज जोन के निर्धारण के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. जारी निर्देशों के मुताबिक मई महीने के आखिरी शनिवार-रविवार को होने वाले टोटल लॉकडाउन को निरस्त कर दिया गया है.

पढ़ें: जशपुर: कलेक्टर महादेव कावरे ने संभाला पदभार, कार्यलय का किया निरीक्षण

बता दें कि प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिसे देखते हुए शासन-प्रशासन अलर्ट हो गया है. छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के 404 केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 83 लोगों को ठीक किया जा चुका है. वहीं एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 321 हो गई है, जिनका इलाज प्रदेश के अलग-अलग कोविड अस्पतालों में जारी है.

Last Updated : May 29, 2020, 3:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details