बिलासपुर: बिलासपुर के विधायक शैलेश पांडेय ने गोल बाजार और सराफा बाजार निरीक्षण किया. धनतेरस के मौके पर वे व्यापारियों से मिले और उनका हाल जाना. साथ ही साथ पुलिस प्रशासन से धनतेरस और दिवाली के अवसर पर व्यवस्था की जानकारी ली.
विधायक शैलैश पांडेय व्यापारियों से बातचीत करते छोटे-छोटे कुछ व्यापारियों ने पुलिस की व्यवस्था पर अपनी नाराजगी विधायक से जताई और अच्छी इंतजाम की मांग की. विधायक ने सभी व्यापारियों को धनतेरस की और दिवाली की शुभकामनाएं दी और उनके परिवार के और व्यापार के उन्नति के लिए सुख शांति के लिए मंगलकामनाएं की.
पढ़ें- छत्तीसगढ़ में शुक्रवार से खुलेंगे सिनेमाघर, 50 फीसदी दर्शकों को ही मिलेगा प्रवेश
छोटी दिवाली मनाने की परंपरा
इस बार धनतेरस के दिन ही चतुर्दशी तिथि आ रही है. प्रदोष काल में आने की वजह से इस दिन रूप चतुर्दशी, हनुमान पूजन, यमदीप दान होगा. मान्यता है कि इस दिन लोग सुबह उबटन लेपन के बाद ही स्नान करते हैं. नरक चतुर्दशी के दिन यम पूजा की जाती है. कहते हैं कि इस दिन यम की पूजा करने से अकाल मृत्यु नहीं होती है. आज के ही धनतेरस भी मनाया जा रहा है, जिससे बाजारों में रौनक बनी हुई है. लोगों से प्रशासन कोविड नियमों के पालन की अपील कर रहा है. त्योहार पर बाजारों में भारी भीड़ है, जिसे देखते हुए लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की अपील की जा रही है.