छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: विधायक शैलेश पाण्डेय ने किया शहर का निरिक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश - shailesh pandey visit bilaspur

कांग्रेस विधायक शैलेश पाण्डेय ने बिलासपुर का निरिक्षण किया. इस दौरान शहर में हो रही तमाम समस्या को लेकर निगम की अधिकारियों को निर्देश दिए.

shailesh pandey
विधायक शैलेश पाण्डेय

By

Published : Oct 11, 2020, 5:48 PM IST

बिलासपुर: शनिचरी क्षेत्र में गंदगी की शिकायत पर कांग्रेस विधायक शैलेश पाण्डेय ने निगम अधिकरियों के साथ शहर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मछली बाजार को भी शिफ्ट करने की बात कही. वहीं बैंडबाजा संघ की समस्या सुनकर, सीवरेज योजना के पम्प हाउस का भी निरीक्षण किया.

विधायक शैलेश पाण्डेय ने किया शहर का निरिक्षण

विधायक ने शनिचरी बाजार में सब्जी मार्केट, फर्नीचर गली और सीवरेज के द्वारा निर्माणाधीन पम्प हाउस का निरीक्षण किया गया. इसमें सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया और सफाई के लिए दी गई ठेकेदार कंपनी को गंदगी को लेकर फटकार भी लगाई. वहीं लोगों से मिल रही लगातार शिकायत पर मछली बाजार को दूसरे जगह स्थांनतरित करने के निर्देश दिए गए.

विधायक शैलेश पाण्डेय ने किया शहर का निरिक्षण

पढ़ें : रायपुर: मंत्री शिव डहरिया का फेसबुक में बना फर्जी आईडी, कर रहे पैसे की मांग

समस्या के निराकऱण की बात

इसके आलावा कुछ गलियों में पेय जल की कमी को देखते हुए इसमें सुधार के आदेश दिए गए. सीवरेज के पम्प हाउस के औचित्य को लेकर निगम से चर्चा की गई, साथ ही समस्या से छूटकारा और निर्माणकार्य को लेकर निर्देश दिया गया. इसके आलावा वहां स्थित सुलभ शौचालय को खोलने के निर्देश दिए गए. विधायक शैलेष ने बैंड बाजा संघ के पदाधिकारियों का सम्मान किया. उनकी समस्या को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने और उसके निराकरण की बात कही. इस दौरान विधायक शैलेश ने अतिरिक्त किला वार्ड के पूर्व विधायक बद्री धर दीवान से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने वार्डों की देखरेख में लगे कर्माचारियों को कोरोना से खुद के बचाव की भी बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details