बिलासपुर:सिम्स मेडिकल कॉलेज (Chhattisgarh Institute of Medical Sciences) के तृतीय और चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर 29 वें दिन भी हड़ताल जारी रखा. कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से जहां चिकित्सा व्यवस्था चरमरा गई है. तो वहीं अब शासन के माथे पर भी पसीने छूट रहे हैं. शहर के विधायक शैलेश पांडे (MLA Shailesh Pandey) हड़तालियों को समझाने और उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन देने धरना स्थल पहुंचे. हड़ताल खत्म करने का बार-बार आग्रह करते रहे. बावजूद इसके कर्मचारियों ने मांग की है कि उन्हें लिखित में दिया जाए. तब यह हड़ताल खत्म करेंगे.
विधायक का प्रयास हुआ असफल
सिम्स मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों के हड़ताल चले जाने से अस्पताल में इलाज की व्यवस्था चरमरा गई है. अस्पताल में भर्ती मरीज का इलाज नहीं हो पा रहा है. पिछले दिनों स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने भी चिंता जाहिर की थी. उन्होंने सिम्स मेडिकल कॉलेज की डीन को रायपुर तलब कर पूरी जानकारी ली और कहा कि कर्मचारियों की मांगों को जल्द पूरा करने का प्रयास करें और कैसे भी कर उन्हें वापस बुलाया जाए.कांग्रेस विधायक शैलेश पांडे हड़ताली कर्मचारियों के बीच धरना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने ने कहा कि कर्मचारियों की मांगें जायज है और शासन से पूरा भी करने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि भर्ती घोटाला होने की वजह से मामले की जांच चल रही है और जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक कर्मचारियों की मांगें पूरी नहीं हो पाएगी.