बिलासपुर: तखतपुर विधानसभा के सकरी थाना क्षेत्र में एम्बुलेंस कमी थी, जिसपर संज्ञान लेते हुए, तखतपुर विधानसभा की विधायक रश्मि आशीष ठाकुर ने क्षेत्र को एक नई 108 एम्बुलेंस की सौगात दी है. विधायक रश्मि आशीष ठाकुर, बीएमओ एन गुप्ता, धर्मेश दुबे, पार्षद सुरेश टंडन की उपस्थिति में एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.
बता दें, सकरी में पहले से मौजूद108 एम्बुलेंस वाहन खराब हो गया था, जिसके बाद कोटा की पुरानी एम्बुलेंस को सकरी को दिया गया था. जो कि बार-बार खराब हो जाती थी.
पढ़ें:कांकेर: आमाबेड़ा अस्पताल को मिली नई एंबुलेंस, लोगों ने विधायक को कहा शुक्रिया
बदहाली में गुजर रहे स्वास्थ्य केन्द्रों को आधुनिक उपकरणों के साथ-साथ वाहनों की आवश्यकता है, जिसे धीरे-धीरे पूरा किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर तखतपुर के ग्रामीण इलाकों में बने 12 अस्पताल में उपकरण और सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं. बता दें, इससे पहले गरियाबंद में नई एंबुलेंस मिलने की खुशी मनाई थी, इसके बाद कांकेर के अंतागढ़ विधायक अनूप नाग ने आमाबेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को एंबुलेंस उपलब्ध कराई थी, जिसके बाद से लोगों में खुशी साफ देखी जा रही थी, नई एंबुलेंस मिलने के बाद लोगों को लग रहा था कि अब समय पर इलाज मिल पाएगा.
श्रमिकों के लिए ट्रेन चलाने की अनुमति नहीं दे रही भूपेश सरकार: रेल मंत्री
एंबुलेंस के आने से लोगों को अस्पलात पहुंचने में सहुलियत होगी. बता दें, 1 मई को अंतागढ़ विधायक रात में अंतागढ़ पहुंचे, जिसके बाद 2 मई को विधायक अनूप नाग और खंड चिकित्सा अधिकारी भेषज रामटेके ने पूजा अर्चना कर एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाई. साथ ही आमाबेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना किया गया. इलाके में एंबुलेंस उपलब्ध होने के बाद लोगों में खुशी का माहौल है.