बिलासपुर: लॉकडाउन के बीच जरूरतमंदों को राशन पहुंचाने का काम प्रशासन कर रहा है. इसी कड़ी में कोटा विधायक रेणु जोगी ने भी अपने विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ गांव कुर्दार पहुंचकर ग्रामीणों को राशन बांटा. विधायक को अपने गांव में देखकर ग्रामीणों ने रेणु जोगी का आभार जताया.
विधायक रेणु जोगी ने बांटा राशन बता दें कि कुर्दार गांव में अधिकतर बैगा जनजाति के लोग रहते हैं. लॉकडाउन के कारण ऐसे बहुत से गांव हैं, जहां ग्रामीणों तक राशन नहीं पहुंच पा रहा है. ग्रामीणों को हो रही परेशानी को देखते हुए रेणु जोगी ने खुद ही ग्रामीणों को राशन मुहैया कराने का बीड़ा उठाया है.
सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ध्यान
विधायक ने बैगा जनजाति के लोगों को सूखा राशन देकर उन्हें राहत पहुंचाई. उन्होंने ग्रामवासियों को सोशल डिस्टेंस में रहकर सामान का वितरण किया. इसके अलागा रेणु जोगी ने ग्राम पंचायत उमरिया में भी लोगों को राशन वितरित किया और लोगों का हाल-चाल जाना. राशन बांटते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया.
ग्रामीणों ने जताया आभार
विधायक रेणु जोगी लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों से मिल रही हैं और उनकी परेशानियों को दूर कर रही हैं. रेणु जोगी ने कहा कि वे अपने क्षेत्र में किसी भी तरह की कमी नहीं होने देंगी. इस कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि मनोज गुप्ता, शक्ति बघेल सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे. ग्रामीणों ने विधायक रेणु जोगी का आभार जताया.