गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: मरवाही विधायक केके ध्रुव ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को पत्र लिखा है. इस पत्र के जरिए उन्होंने मरवाही में वेंटिलेटर और ऑक्सीजन बेड बढ़ाने की मांग की है. केके ध्रुव ने जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए यह मांग की है. इससे पहले कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने भी छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को पत्र लिखकर सूबे में ऑक्सीजन बेड बढ़ाने की मांग की थी. दोनों पत्र पर स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन दिया है कि मांगों को जल्द पूरा किया जाएगा.
वैक्सीन लगवाने की अपील
विधायक केके ध्रुव ने मरवाही विधानसभा क्षेत्र के लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की है. उन्होंने लोगों को सख्ती बरतने की हिदायत दी है. केके ध्रुव ने लोगों से मास्क लगाने की अपील की है. उन्होंने युवाओं से भी कहा है कि सभी युवा वर्ग टीकाकरण की जागरूकता के लिए आगे आएं और लोगों तक वैक्सीन लगवाने की बात पहुंचाएं.
जिंदगी की जंग: रायपुर और दुर्ग में महंगी हुई ऑक्सीजन, सिलेंडर के लिए परेशान लोग