बिलासपुर: ETV भारत ने जिले को उन लोगों को दिखाया था जो खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर थे. खबर दिखाए जाने के बाद मिथिलांगन परिवार के सदस्यों ने जरूरतमंदों दर्जनों लोगों को कंबल बांटा है.
बिलासपुर में ठंड का सितम जारी है. इस बीच ETV भारत की टीम शहर में प्रशासन की ओर से ठंड के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंची थी. टीम ने पाया था कि शहर के फुटपाथ या सड़क किनारे सोने वाले लोगों के लिए प्रशासन ने कोई इंतजाम नहीं किए हैं. शहर में ऐसे सैकड़ों की तादाद में लोग मिले, जो इस कड़ाके की सर्दी में भी सड़क पर रात गुजारने को मजबूर थे. इनके पास रहने के लिए घर नहीं था. मजबूरी में इन्हें खुले आसमान के नीचे रात गुजारनी पड़ रही थी. इनके पास प्रशासन का कोई नुमाइंदा भी नहीं पहुंचा था, जो इनका हाल जाने और कुछ मदद करें.
पढ़ें :Reality Check: खुले आसमान के नीचे रात गुजारने वालों पर सर्दी का सितम, प्रशासन नहीं ले रहा सुध
सर्दी में ठिठुर रहे लोग