छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गौरेला में वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित करने गई मितानिन के साथ मारपीट - गौरेला में मितानिन से मारपीट

गौरेला में जिले में कोविड-19 टीकाकरण के दौरान मितानिन के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. मितानिन ने गांव की ही युवक पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. मितानिन की शिकायत पर गौरेला थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Accused of assaulting Mitanan arrested
मितानिन के साथ मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 23, 2021, 8:07 PM IST

Updated : Apr 24, 2021, 8:31 AM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही:जिले में कोविड-19 टीकाकरण के दौरान मितानिन के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. मितानिन की शिकायत पर मारपीट करने वाले आरोपी के खिलाफ गौरेला थाने में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है. केस दर्ज कर गौरेला पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

टीकाकरण के लिए मितानिन घर-घर कर रही जागरूक

कोविड-19 महामारी के दौर से पूरा देश गुजर रहा है. ऐसे में शासन प्रशासन लोगों की जान बचाने के प्रयास में जुटा हुआ है. कोरोना बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान चलाकर लोगों का टीका लगाया जा रहा है. इसी क्रम में गौरेला तंवरडबरा गांव में मितानिन चांदनी बाई घर-घर जाकर लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं.

वैक्सीनेशन के लिए नाव से धुर नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ में पहुंची मेडिकल टीम

मितानिन से गांव के ही युवक पर मारपीट का लगाया आरोप

मितानिन चांदनी बाई ने गांव के ही रहने वाले गोपाल बैगा पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. पुलिस से शिकायत में मितानिन ने बताया कि टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित कर घर लौट रही थीं, तो रास्ते में गोपाल बैगा के ने रोक कर उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट किया. मामले में पीड़िता ने गौरेला थाने में शिकायत दर्ज कराया है. मितानिन के शिकायत पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी गोपाल बैगा को तंवरडबरा से गिरफ्तार किया गया. साथ ही कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : Apr 24, 2021, 8:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details