Miscreants Created Ruckus: बिलासपुर के ढाबे में बदमाशों का हंगामा, संचालक से मारपीट कर की लूटपाट - सकरी पुलिस थाना
बिलासपुर में ढाबा में उत्पात मचाने का मामला सामने आया है. सकरी थाना क्षेत्र में बदमाशों ने गुंडागर्दी करते हुुए ढाबा में घुसकर संचालक, कर्मचारी के साथ ग्राहकों से भी मारपीट किया. आरोपी गल्ले से 50 हजार कैश और मोबाइल लूटकर फरार हो गए. Bilaspur News
ढाबे में बदमाशों ने किया हंगामा
By
Published : Jun 27, 2023, 1:31 PM IST
ढाबे में बदमाशों ने किया हंगामा
बिलासपुर:पुराने विवाद को लेकर बदमाशों द्वारा एक ढाबे में उत्पात मचाने का मामला सामने आया है. गुंडागर्दी करते हुए 15 से 20 बदमाश ढाबे में घुस आये. जिसके बाद संचालक और कर्मचारी के साथ साथ ग्राहकों से भी मारपीट किया. आरोपी ढाबे के गल्ले से 50 हजार नगद और मोबाइल लूटकर फरार हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच कर रही है.
क्या है पूरा मामला: पूरा मामला बिलासपुर के सकरी थाना क्षेत्र का है. जहां भरारी गांव का रहने वाला वीरेंद्र यादव संबलपुरी के हाईवे के पास यादव फैमिली ढाबा चलाता है. चार से 5 दिन पहले घुरु के रहने वाले राहुल यादव और उसके साथी शराब पीकर ढाबा में गाली-गलौच कर झगड़ा कर रहे थे. इस पर उन्हें ढाबा संचालक ने बाहर निकाल दिया था. राहुल यादव कुछ दिन बाद ढाबा पहुंचा और संचालक को धमकी देकर चला गया था.
साथियों के साथ ढाबे में की तोड़फोड़:जिसके कुछ दिन बाद 25 जून की रात करीब 11 बजे ढाबा संचालक अपने कर्मचारियों के साथ किचन में थे. इसी दौरान राहुल यादव अपने 15 से 20 दोस्तों के साथ लाठी-डंडे से लैस होकर पहुंचा. गुंडागर्दी करते हुए कुर्सी टेबल, कंप्यूटर, फ्रीज पर तोड़फोड़ की और गल्ले से 50 हजार नगद ले लिया. इसके साथ ही ढाबा मे बैठे ग्राहकों का मोबाइल लूट लिया और मारपीट करते हुए वहां से फरार हो गए.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस: पूरी घटना की रिपोर्ट प्रार्थी ने सकरी पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसके बाद मामले में सकरी थाना प्रभारी और प्रशिक्षु आईपीएस अमन कुमार झा ने पीड़ित के बताए के अनुसार मामले का जांच पड़ताल पुलिस कर रही है. ढाबा में सीसीटीवी कैमरा नहीं होने से इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.