बिलासपुर:शहर में एक बार फिर दिन दहाड़े चाकूबाजी की घटना हुई है. पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के उसलापुर ब्रिज के नीचे का है. जहां अमेरी सतनाम नगर के रहने वाले ई रिक्शा चालक सोनू पात्रे पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया. ई रिक्शा चालक बुधवार को दोपहर उसलापुर ब्रिज के नीचे स्टेशन के पास सवारी का इंतजार कर रहा था. तभी तीन अज्ञात युवक बाइक से उसके पास पहुंचे और उससे पता पूछने लगे. जिस पर ई रिक्शा चालक ने जानकारी नहीं होने की बात कही.
Bilaspur News: पता पूछने के बहाने ई रिक्शा चालक पर किया चाकू से हमला - उसलापुर ब्रिज
बिलासपुर में चाकूबाजी और गैंगवार की घटनाएं बढ़ गई है. अब सिविल लाइन थाना इलाके में बदमाशों ने एक ई रिक्शा चालक पर हमला कर दिया. आरोपियों ने पता पूछने के बहाने हमला किया और ई रिक्शा चालक को घायल कर दिया.
मोबाइल लेकर भाग रहे थे आरोपी:एड्रेस पूछने के दौरान बाइक सवार युवक ने ई रिक्शा चालक से पता पूछने के लिए उससे मोबाइल मांगा, तो रिक्शा चालक ने उन्हें मोबाइल दे दिया. जिसके बाद युवक ने बात करते-करते हुए अपने दोनों साथियों को बाइक पर बैठा लिया और मोबाइल लेकर जाने लगा. जिस पर ई रिक्शा चालक ने बाइक पर बैठे पीछे युवक को पकड़ लिया और मोबाइल को वापस मांगा. फिर पीछे बैठे युवक ने कट्टे के बट से उसके सिर पर हमला कर दिया, वहीं दूसरे युवक ने उस पर चाकू से दो-तीन बार हमला कर फरार हो गया.
घायल चालक को सिम्स में कराया गया भर्ती:चाकूबाजी की वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया. देखते ही देखते ऑटो वालों की भी भीड़ वहां लग गई. ऑटो चालकों ने घायल को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया और थाने में इसकी सूचना दी. वहीं मामले की जानकारी चालक की पत्नी दुर्गा को भी दी गई. तब उसने मामले की सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. सिविल लाइन पुलिस ने तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
एफआईआर में कुछ और लिखा है:सोशल मीडिया में घायल चालक का वीडियो वायरल हो रहा है. इसके साथ ही ई रिक्शा संघ के पदाधिकारीयों ने बताया कि, आरोपियों ने उनके साथी पर कट्टे जैसे हथियार के बट से और चाकू से हमला किया है. लेकिन सवाल ये उठ रहा है कि एफआईआर में पिस्टल और चाकू से हमला का जिक्र क्यों नहीं है. एफआईआर में लोहे की वस्तु से मारपीट करने की बात लिखी गई है.