छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से किसानों की जीत हुई- मंत्री रविंद्र चौबे - छत्तीसगढ़ न्यूज

सुप्रीम कोर्ट के कृषि कानूनों पर रोक लगाने के आदेश का कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने स्वागत किया है. उन्होंने इसे किसानों की बड़ी जीत बताया है.

Agriculture Minister Ravindra Choubey
मंत्री रविंद्र चौबे

By

Published : Jan 12, 2021, 7:48 PM IST

Updated : Jan 12, 2021, 8:25 PM IST

बिलासपुर: सुप्रीम कोर्ट के कृषि कानून पर फिलहाल रोक लगाने के निर्देश पर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि उच्चतम न्यायालय ने जो स्थगन का निर्णय लिया है, यह किसानों की जीत है. किसानों के हित में यह महत्वपूर्ण फैसला है.

किसानों की जीत-मंत्री रविंद्र चौबे

मंत्री ने कहा कि पहली बार देश में लगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार को उच्चतम न्यायालय ने करारा जवाब दिया है. मुझे लगता है कि इस फैसले के बाद केंद्र सरकार को तीनों कानून वापस लेना चाहिए. लगभग 60 दिन से ज्यादा से किसान आंदोलन कर रहे है और 58 किसानों की मौत हो चुकी है. केंद्र सरकार ने किसानों की मांग को अनसुना कर दिया था. उन्होंने इस पर भी ध्यान नहीं दिया कि 50 से ज्यादा किसानों की मौत हो चुकी है.

पढ़ें-केंद्रीय मंत्रियों को पहले लगनी चाहिए वैक्सीन: सीएम बघेल

किसानों की बड़ी जीत

मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय का फैसला किसानों की बड़ी जीत है. वहीं रमन सिंह के राहुल गांधी के संदर्भ में किये गए ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि 'रमन सिंह को अपने घोषणा पत्र और अपने प्रधानमंत्री के भाषण का स्मरण नहीं रहता हैं. मैं याद दिलाना चाहता हूं कि आदरणीय मोदी जी ने पहले चुनाव में कहा था कि दो करोड़ नौकरियां दी जाएगी. रमन सिंह पहले इस पर प्रश्न कर लें फिर आगे राहुल गांधी के बारे में टिप्पणी करें'.

Last Updated : Jan 12, 2021, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details