बिलासपुर: सुप्रीम कोर्ट के कृषि कानून पर फिलहाल रोक लगाने के निर्देश पर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि उच्चतम न्यायालय ने जो स्थगन का निर्णय लिया है, यह किसानों की जीत है. किसानों के हित में यह महत्वपूर्ण फैसला है.
मंत्री ने कहा कि पहली बार देश में लगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार को उच्चतम न्यायालय ने करारा जवाब दिया है. मुझे लगता है कि इस फैसले के बाद केंद्र सरकार को तीनों कानून वापस लेना चाहिए. लगभग 60 दिन से ज्यादा से किसान आंदोलन कर रहे है और 58 किसानों की मौत हो चुकी है. केंद्र सरकार ने किसानों की मांग को अनसुना कर दिया था. उन्होंने इस पर भी ध्यान नहीं दिया कि 50 से ज्यादा किसानों की मौत हो चुकी है.