छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पेंड्रा में यूथ कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल हुए आबकारी मंत्री कवासी लखमा

छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा पेंड्रा यूथ कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मंगलवार को बिलासपुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा है कि कांग्रेस सरकार ने मरवाही क्षेत्र की जनता को जिला दिया है. इसके बदले वहां के लोग इनाम के रूप में कांग्रेस का विधायक देंगे.

Minister Kawasi Lakhma attends the Youth Congress program in Pendra
मंत्री कवासी लखमा पेंड्रा यूथ कांग्रेस के कार्यक्रम में हुए शामिल

By

Published : Jul 7, 2020, 10:01 PM IST

बिलासपुर:पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद खाली हुई मरवाही विधानसभा सीट पर सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी पूरे दमखम के साथ उतर आई है. लगातार मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के दौरे के बाद अब संगठन को और धार देने के लिए मंगलवार को उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा, सोनहत विधायक गुलाब कमरो और पाली तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा के साथ युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भी मैदान में उतर आए हैं. युवक कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में मंगलवार को कार्यकर्ताओं को मरवाही की जनता के बीच जाने और उनकी समस्याओं को उठाने के लिए प्रोत्साहित किया गया.

आबकारी मंत्री कवासी लखमा पेंड्रा यूथ कांग्रेस के कार्यक्रम में हुए शामिल

इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि कांग्रेस अभी चुनाव मैदान में नहीं उतरी है. जब चुनाव आयोग घोषणा करेगा तब वे मैदान में उतरेगी. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार ने मरवाही क्षेत्र की जनता को जिला दिया है. इसके बदले यहां के लोग इनाम में कांग्रेस का विधायक देंगे.

कोरोना काल के बाद होगी भर्ती

चाइना से चल रही तनातनी के बीच उद्योग मंत्री ने घोषणा की है कि जो भी लोग चाइना से अपना कारखाना हटाकर छत्तीसगढ़ में आएंगे उन्हें जमीन के साथ पानी और बिजली दिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि कोरोना काल के बाद शिक्षाकर्मी, पुलिस और सभी प्रकार की भर्तियां की जाएगी. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष युवक कांग्रेस पूर्ण चंद्र पाणी ने कहा है कि कांग्रेस हमेशा तैयार रहती है और मरवाही विधानसभा उप चुनाव में सरकार की उपलब्धियों और योजनाओ को गांव-गांव पहुंचने की जवाबदारी युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को दिया गया है.

पढ़ें:जाति मामले में अमित जोगी की मुश्किलें बढ़ी, छानबीन समिति ने जारी किया नोटिस

बता दें, पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की लंबी बीमारी के बाद 29 मई को निधन हो गया है. 9 मई को कार्डियक अरेस्ट के बाद उन्हें रायपुर के श्री नारायण अस्पताल में भर्ती किया गया था. इसके बाद से वे लगातार कोमा में थे. 29 मई को कार्डियक अरेस्ट आने के बाद उनकी मौत हो गई है. जिसके बाद मरवाही विधानसभा क्षेत्र खाली है. जहां जल्द ही चुनाव होने हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details