छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पेंड्रा: मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने जोगीसार गांव में अजीत जोगी को दी श्रद्धांजलि, मतदाताओं को की रिझाने की कोशिश - पेंड्रा न्यूज

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल शनिवार को जोगीसार गांव पहुंचे. यहां उन्होंने अजीत जोगी के पैतृक घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. कयास लगाए जा रहे हैं कि मंत्री अग्रवाल चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को रिझाने पहुंचे थे.

minister-jaisingh-agrawal-paid-tribute-to-ajit-jogi-in-jogisar-village-of-marwahi
मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने जोगीसार गांव में अजीत जोगी को दी श्रद्धांजलि

By

Published : Sep 12, 2020, 6:36 PM IST

Updated : Sep 12, 2020, 7:53 PM IST

पेंड्रा: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद मरवाही सीट खाली हो गई है. मरवाही विधानसभा उप चुनाव को लेकर अब राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. अब मरवाही में नेता-मंत्रियों का तांता लगा हुआ है. इसी के तहत शनिवार को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल जोगीसार गांव पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने अजीत जोगी के पैतृक घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों से भेंट कर हालचाल की जानकारी ली.

मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने जोगीसार गांव में अजीत जोगी को दी श्रद्धांजलि

इस दौरान उन्होंने निवास के उन स्थानों को भी झांका, जहां जोगी की यादें जुड़ी हुई थी. यहां पर हर साल की तरह इस साल भी नवा खवाई का आयोजन किया गया है. जहां जोगी परिवार सहित आसपास के हजारों ग्रामीण पहुंचे थे. कार्यक्रम में जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि स्वर्गीय अजीत जोगी जी जिस परिवार को अपना मानते थे, उस परिवार से मुझे मिलने की इच्छा थी. परिवार से मिलकर उत्साहवर्धन और खुशी मिली.

मंत्री जयसिंह अग्रवाल जोगीसार गांव पहुंचे

छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का पहला दिन, पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को दी गई श्रद्धांजलि

मरवाही सीट पर उपचुनाव को लेकर कवायद जारी
बता दें कि कुछ महीने पहले मरवाही क्षेत्र के विधायक और प्रदेश के दिग्गज नेता अजीत जोगी के निधन के बाद मरवाही सीट पर उपचुनाव को लेकर सियासत गरमा गई है. जोगी यहां अपनी पार्टी जेसीसीजे से विधायक निर्वाचित हुए थे. इस सीट पर जोगी परिवार का दशकों से कब्जा रहा है. क्षेत्र में जोगी का प्रभाव सर्वाधिक है, लेकिन इस बार का मुकाबला दिलचस्प बताया जा रहा है.

मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने जोगीसार गांव में अजीत जोगी को दी श्रद्धांजलि

पेंड्रा: मरवाही में लगा नेताओं का जमावड़ा, विष्णुदेव साय ने कार्यकर्ताओं को किया रिचार्ज

मंत्री जयसिंह अग्रवाल उपचुनाव की तैयारियां की तेज

जानकारों का कहना है कि जोगी के गुजरते ही क्षेत्र से जोगी परिवार के प्रभाव को कम होने की बात कर रहे हैं. इसलिए मरवाही उपचुनाव की कवायद तेज हो गई है. जनप्रतिनिधि भी अब चुनावी मोड में नजर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को पेंड्रा-गौरेला-मरवाही जिले का प्रभारी मंत्री बनाया है. अपनी आक्रामक राजनीतिक शैली के लिए पहचाने जाने वाले मंत्री जयसिंह ने इसी अंदाज में उपचुनाव की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.

Last Updated : Sep 12, 2020, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details