जीपीएम:मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने पत्रकारों से बात की. Minister Jaisingh Agarwal review meeting जहां उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार को केंद्र से मिलने वाली जीएसटी और अन्य मद की राशि में हो रही देरी की बात कही. इसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार की नियत पर सवाल उठाया. minister targets center for gst उन्होंने कहा कि "छत्तीसगढ़ के हिस्से में आने वाले पैसे और विकासकार्य. जिसकी घोषणा और स्वीकृति केंद्र सरकार ने पहले से कर दी है. वह राशि समय पर राज्य को मिलनी चाहिए. ताकि विकास के कार्य घोषणा एवं समय के अनुरूप पूर्ण हो सके." gpm news update
मंत्री जयसिंह अग्रवाल का जीपीएम दौरा, उठाया केंद्र की जीएसटी राशी का मुद्दा - केंद्र की जीएसटी राशी का मुद्दा
छत्तीसगढ़ के आपदा एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले पहुंचे. Minister Jaisingh Agarwal review meeting जहां उन्होंने कलेक्टर कार्यालय में जिले के सभी अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. minister targets center for gst उन्होंने जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की. मंत्री ने कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी दिए. फिर उन्होंने जिले में ढाई करोड़ की लागत बनने वाले सर्किट हाउस का भूमि पूजन किया. gpm news update
केंद्र छत्तीसगढ़ की जीएसटी राशि पर ध्यान दे:जयसिंह अग्रवाल ने आगे कहा कि "केंद्र से मिलने वाली जीएसटी राशि की मांग भी लगातार छत्तीसगढ़ सरकार कर रही है. उस पर भी केंद्र सरकार को ध्यान देना चाहिए." दो दिन पहले नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के छत्तीसगढ़ अपराध गढ़ बनते जा रहा है वाले बयान पर मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि "हत्याएं पहली बार नहीं हुई हैं. पहले भी होती रही हैं. लेकिन कानून व्यवस्था में कसावट लाने के निर्देश दिए गए हैं. जब हमारी बैठकें होती हैं उसमें भी निर्देश दिए जाते हैं. मुख्यमंत्री गृहमंत्री ने भी निर्देश देते हैं कि अपराधों में कमी आनी चाहिए."
यह भी पढ़ें: कांग्रेस के अंदर विभाजन की रेखा स्पष्ट दिखने लगी है: रमन सिंह