गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:नवगठित जिले में आज धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया. गुरुकुल खेल मैदान में जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया. इसके बाद उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए मुख्यमंत्री का संदेश पढ़ा. प्रभारी मंत्री ने सभी कोरोना वॉरियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. नवगाठित जिले में भी देश का 72वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.
राज्यपाल ने रायपुर में किया ध्वजारोहण
रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल अनुसुइया उइके ने ध्वजारोहण किया और सलामी ली. राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कोरोना और लॉकडाउन के समय कोरोना वारियर्स के रूप में काम करने वाले 25 अधिकारी और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.