गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:छत्तीसगढ़ के राजस्व आपदा और जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल शनिवार को दो दिवसीय दौरे में पेंड्रा पहुंचे. जहां मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने दिवगंत अजीत जोगी के पैतृक गांव जोगीसार का भी दौरा किया. शहर में उन्होंने सौर ऊर्जा से चलने वाली नल जल योजना का शुभारंभ किया. साथ ही जोगीसार गांव को गोद लेने की भी बात कही.
जोगीसार को करोड़ों की सौगात जोगीसार में लगभग 30 लोगों ने जोगी कांग्रेस और भाजपा से अलग होकर कांग्रेस की सदस्यता ली है. इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि नए जिले के हर एक गांव का विकास हम तेजी से करेंगे. मरवाही विधानसभा के अंतिम छोर में स्थित गांव का भी अब कायाकल्प करने का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की ओर से मरवाही विधानसभा सहित जिले में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास किया जा चुका है.
जोगीसार को करोड़ों की सौगात जोगीसार गांव को गोद लेने की घोषणा
उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपये की डामर सड़क निर्माण नवीनीकरण की निविदाएं भी लग गई है. बहुत सी निविदाएं खुल भी गई है, जिनमें बहुत से काम चालू भी हो गए हैं. जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले को हम राज्य का अग्रणी जिला बनाएंगे. इसके साथ ही मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने मंच से जोगीसार गांव को गोद लेने की घोषणा की.
पढ़ें-पेंड्रा: मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने जोगीसार गांव में अजीत जोगी को दी श्रद्धांजलि, मतदाताओं को की रिझाने की कोशिश
मरवाही सीट पर उपचुनाव
बता दें कि कुछ महीने पहले मरवाही क्षेत्र के विधायक और प्रदेश के दिग्गज नेता अजीत जोगी के निधन के बाद मरवाही सीट पर उपचुनाव को लेकर सियासत गरमा गई है. जोगी यहां अपनी पार्टी जेसीसीजे से विधायक निर्वाचित हुए थे. इस सीट पर जोगी परिवार का दशकों से कब्जा रहा है. क्षेत्र में जोगी का प्रभाव सर्वाधिक है, लेकिन इस बार का मुकाबला दिलचस्प बताया जा रहा है.