बिलासपुर:छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया पेंड्रा-गौरेला-मरवाही क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान वे गुरुवार को बिलासपुर पहुंची. जहां छत्तीसगढ़ भवन में वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक के बाद वे मीडिया से भी मुखातिब हुईं.
मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री ने अपने दौरे को केवल औपचारिक दौरा बताया, लेकिन जब उनसे कांग्रेस की ओर से मरवाही उपचुनाव को लेकर पूरे सरकारी अमले के इस्तेमाल पर सवाल किया तो उन्होंने ने कहा कि सरकार के लिए हर चुनाव महत्वपूर्ण है. साथ ही मरवाही सीट भी पार्टी के लिए महत्वपूर्ण है, अगर वे अपने मंत्री और विधायकों को चुनाव की तैयारी के लिए उतारते हैं तो इसमें गलत क्या है. विपक्ष को भी अपने नेताओं को मैदान में उतारना चाहिए.
उन्होंने 14 जुलाई को हुई संसदीय सचिवों की नियुक्ति पर कहा कि सचिवों की नियुक्ति से मंत्रालय के कामकाज में मदद मिलेगी. आधे घंटे छत्तीसगढ़ भवन में रुकने के बाद मंत्री पेंड्रा रोड के लिए निकल गई.