छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Millets Diet Prevent diabetes : मिलेट्स खाओ डायबिटीज भगाओ,जानिए कितना है फायदेमंद ?

Eat millets and get rid of diabetes डायबिटीज की बीमारी अब आम हो चली है. हर 10 में तीन व्यक्ति को डायबिटीज की समस्या है. व्यक्ति इससे परेशान रहता है. डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जो एक बार शरीर में आ जाए तो आपको चैन से जीने नहीं देती.लेकिन यदि आप अपनी आदतों में थोड़ा सा बदलाव कर लें तो इस बीमारी से बचा जा सकता है.शोध के मुताबिक यदि आप अपनेखाने में मिलेट्स का इस्तेमाल करते हैं तो आपको डायबिटीज की समस्या से छुटकारा मिल सकता है. Precautions in diabetes

Eat millets and get rid of diabetes
डायबिटीज में क्या खाएं क्या नहीं ?

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 14, 2023, 9:28 PM IST

डायबिटीज में क्या खाएं क्या नहीं ?

बिलासपुर : डायबिटीज यानी शुगर की बीमारी आपको अंदर ही अंदर खोखला कर सकती है. समय रहते डायबिटीज का इलाज नहीं किया गया तो यह आपके जीवन के लिए खतरा भी हो सकता है. भारत को डायबिटीज की राजधानी भी कहा जाने लगा है. पूरे देश में लगभग 20 करोड़ लोग डायबिटीज के मरीज हैं. पूरी दुनिया की यदि बात की जाए तो सबसे ज्यादा डायबिटीज के मरीज भारत में ही पाए जाते हैं.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट ? :डायबिटीज कंट्रोल करने के साथ ही शरीर से डायबिटीज की बीमारी खत्म करने बिलासपुर के मशहूर डॉक्टर प्रवीण कालविट कहते हैं कि चावल खाने छोड़ने से शुगर की बीमारी खत्म नहीं होती. बल्कि ऐसे चावल खाएं जिसमें शुगर की मात्रा कम हो. इसके अलावा दाल, लाल चावल जिनमे लाल रंग जैसे दाग होते है और सबसे अच्छा मिलेट्स का ज्यादा उपयोग करना चाहिए. पहले इन चीजों को खाकर लोग हेल्दी तो रहते थे ही साथ ही शुगर की बीमारी उन्हें नहीं घेरती थी.

क्यों बढ़ रहे हैं मरीज ? : डॉक्टर की माने तो लोग धीरे-धीरे ज्यादा रिफाइन चीजों का खान-पान में उपयोग करने लगे और यही कारण है कि लोग शुगर की बीमारी से ग्रसित होने पर इससे बाहर नहीं आ पाए. कम रिफाइंड वाली खाद्य सामग्री का इस्तेमाल करे जैसे मोटा तेल, बिना पॉलिश का चावल और हो सके तो मोटे चावल जिनमें लाल भूरापन हो. इन खाद्य पदार्थों के उपयोग से शुगर की बीमारी को खत्म किया जा सकता है.

पॉल्यूशन से भी शुगर का खतरा :डॉ प्रवीण कालविट कहते हैं पॉल्यूशन भी मधुमेह की बीमारी होने का एक कारण बनता है. हम जहां रहते हैं वहां आसपास वातावरण में पॉल्यूशन ज्यादा होता है. गाड़ियों के धुएं के साथ ही चिमनियों से निकलने वाले धुएं और कई तरह के प्रदूषण फैलाने वाले मशीनों के धुएं की वजह से शुगर की बीमारी होती है. शरीर में इससे लड़ने वाले अच्छे वायरस धीरे-धीरे कमजोर होने लगते हैं और इससे शुगर की बीमारी होती है.

''शरीर का इंसुलिन जब कमजोर होता हैं तो शुगर अधिक मात्रा में बढ़ने लगता है. व्यक्ति जब एक्सरसाइज, योगा या शारीरिक मेहनत का काम नहीं करता है तो शरीर में शुगर और फैट जमा होने लगता है. फैट की वजह से शरीर मोटा होने लगता है और शुगर शरीर के नसों और खून में परेशानी खड़ा करता है.'' प्रवीण कालविट,डॉक्टर

legends league Cricket: क्रिकेट के कई दिग्गजों के साथ अन्य खेलों के लीजेंड प्लेयर वंदे भारत एक्सप्रेस से 17 राज्यों की करेंगे यात्रा
ETV BHARAT EXCLUSIVE: पूर्व भारतीय कप्तान अजहरुद्दीन बोले- भारत विश्व कप 2023 जीतने का प्रबल दावेदार
मैनचेस्टर का बदला मुंबई में लेगी टीम इंडिया, 2019 वर्ल्ड कप में कीवियों ने सेमीफाइनल में दी थी मात

शुगर कंट्रोल नहीं होने पर ये शरीर में फैलता है. जिससे आंखों के पुतलियों में पर्दा बन जाता है.आंखों की रोशनी धीरे-धीरे कम होने लगती है. शुगर अत्यधिक मात्रा में बढ़ाने की वजह से कई नई नसें बनती हैं.जिनमें खून बहता है और आखिर में नसें फट जाती है. जिससे आंखों की रोशनी जा सकती है. इसलिए हमें पॉल्यूशन खत्म करने का प्रयास करना चाहिए.अपने आसपास पेड़ पौधे लगाने चाहिए. जिससे शुद्ध हवा मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details