बिलासपुर:मानसून का प्रतीक माने जाने वाले जंगहिल पक्षी जिन्हें अंग्रेजी में पेंटेड स्टॉर्क के रूप मे जाना जाता है. ये पक्षी इन दिनों बिलासपुर के रतनपुर में बड़ी संख्या में देखे जा सकते हैं.हजारों किलोमीटर की यात्रा कर जंगहिल नामक पक्षी रतनपुर और खूंटाघाट पहुंच रहे हैं, जहां पर्यावरण और प्रकृति प्रेमी इन्हें देखने के लिए आ रहे हैं. बता दें छत्तीसगढ़ में मानसून का आगमन हो चुका है. रतनपुर में प्रकृति के नियम को बहुत ही अनुशासित ढंग से पालन करने वाले पशु पक्षी पहुंच रहे हैं, जो हमारे लिए एक आदर्श प्रस्तुत कर रहे हैं.
प्रतिवर्ष एक निश्चित समय में निश्चित स्थान पर हजारों किलोमीटर की यात्रा करके ये पक्षी अपने उसी स्थान पर पहुंचते हैं , जहां वे पिछले कई साल से आ रहे हो और सबसे बड़ी आश्चर्य की बात तो ये है कि अपना प्रवास काल व्यतीत करने के बाद इनके बच्चे वापस जाते समय रास्ते की अगुवाई करते हैं और इनमें अनुवांशिक रूप से यह गुण आ जाता है.
मानसून के साथ छत्तीसगढ़ में सारस पक्षियों का आगमन
हर साल मानसून के साथ-साथ पूरे छत्तीसगढ़ में जंगहिल सारस प्रजाति का यह पक्षी आकाश में मंडराने लगता है और जैसे ही यह पक्षी यहां पर दिखाई देता है तो किसानों के चेहरे पर रौनक आ जाती है. इन पक्षियों के आने से किसानों को आभास हो जाता है कि बहुत ही जल्द प्रदेश में मानसून का आगमन होने वाला है. वे अपने खेती करने की तैयारी शुरू कर देते हैं.