छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: चोरों को पकड़ने के लिए व्यापारी ने किया 11 हजार का इनाम घोषित - bilaspur shree trader robbery

बिलासपुर के चकरभाटा में 9 सितंबर को एक दुकान में चोरी की घटना हुई. पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. जिससे दुकानदार हताश होकर चोर को पकड़ने के लिए 11 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया.

merchant declared reward of 11 thousand for catching the thieves in bilaspur
बिलासपुर चकरभाटा पुलिस स्टेशन

By

Published : Oct 26, 2020, 5:57 PM IST

Updated : Oct 26, 2020, 6:22 PM IST

बिलासपुर:चकरभाटा में 9 सितंबर को श्री ट्रेडर्स से लगभग पौने दो लाख की चोरी का मामला सामने आया था. जिसके बाद दुकानदार ने CCTV पुलिस को सौंपा था. लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. जिससे हताश होकर दुकानदार ने चोर को पकड़ने के लिए 11 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है.

चोरों को पकड़ने के लिए व्यापारी ने किया 11 हजार का इनाम घोषित

बिल्हा, चकरभाटा थाना जैसे अन्य क्षेत्रों में इन दिनों चोरों का गिरोह सक्रिय है. श्री ट्रेडर्स के संचालक ओटवानी ने बताया कि जो भी व्यक्ति चोर की तस्वीर पहचान कर उसको पकड़ने में मदद करेगा उसे नगद 11 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा. क्षेत्र के सभी मोबाइल धारकों के व्हाट्सएप में ऐसी सूचना भेजकर चोर पकड़ने मदद की गुहार लगाई है. अब देखना होगा कि व्यापारी की कोशिश कहां तक कारगर साबित होती है. फिलहाल चोरों के नहीं पकड़े जाने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और सभी व्यापारी मिलकर पुलिस को कोस रहे हैं.

पढ़ें-डकैती को अंजाम देने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, मास्टर माइंड निकला मैकेनिकल इंजीनियर


चोरी की बढ़ रही वारदात

जिले में चोरों के आतंक के उदाहरण नियमित तौर पर मिल रहे हैं. कई तरह के अवैध काम जिले में संचालित हो रहे हैं. वहीं लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं कर रही है. जिसके कारण चोरों के हौसले और बुंलद होते जा रहे हैं.

Last Updated : Oct 26, 2020, 6:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details