बिलासपुर:धुमाल पार्टी के संचालकों ने अन्य व्यवसायों की तरह उन्हें भी नियमों के दायरे में रखकर ऑर्डर लेने की अनुमति देने की मांग की है. इसके लिए उन्होंने मंगलवार को कलेक्टर सारांश मित्तर को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में संचालकों ने सारे नियमों के साथ धुमाल पार्टी का संचालन करने की अनुमति मांगी है.
ज्ञापने देने आए संचालकों ने बताया कि एक धुमाल की टीम में करीब 40 से 50 सदस्य होते हैं. जो ढोल बजाने का काम करते हैं. करीब 3 महीनों से हुए लॉकडाउन के कारण संचालकों के पास इन सदस्यों का भुगतान करने के लिए पैसे नहीं हैं. संचालकों का कहना है कि लॉकडाउन के कारण उनके सामने भूखे मरने की नौबत आ गई है, इसलिए संचालकों ने कलेक्टर से कोई न कोई उपाय करने की मांग की है.
SPECIAL: रोज कमाने खाने वालों पर लॉकडाउन की मार, सबसे ज्यादा ऑटो ड्राइवर हुए प्रभावित