छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पब और बार बंद करने के लिए ज्ञापन एनएसयूआई और युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन - युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष भावेंद्र गंगोत्री

शहर में लगाातार खराब होते माहौल को देखते हुए NSUI अध्यक्ष रंजीत सिंह और युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भावेंद्र गंगोत्री अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप से मुलकात कर पब और बार बंद कराने के लिए ज्ञापन सौंपा है.

Memorandum submitted by NSUI and Youth Congress
पब और बार बंद करने के लिए ज्ञापन

By

Published : Feb 14, 2021, 3:51 AM IST

बिलासपुर: NSUI और युवा कांग्रेस नेता ने मिलकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को पब और बार बंद कराने के लिए ज्ञापन सौंपा है. NSUI अध्यक्ष रंजीत सिंह और युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भावेंद्र गंगोत्री ने शहर में चल रहे पब और बियर बार में लगातार आपराधिक घटनाओं पर चिंता व्यक्त किया है. शहर में लगाातार खराब होते माहौल को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप से मुलकात कर ज्ञापन सौंपा है.

नेताओं का कहना है कि शहर में जगह-जगह पर बने बार और पब के कारण शहर के शांती व्यवस्था बिगड़ती ही जा रही है. रात 11 बजे के बाद भी 18 साल से कम उम्र के लड़के-लड़कियों को शराब और अन्य नशीले पदार्थ परोसे जा रहे हैं. ऐसे में शहर के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. जिसपर रोक लगने के लिए पुलिस को ज्ञापन सौंपा गया है.

सांसद अरुण साव ने उठाया कटघोरा-मुंगेली-डोंगरगढ़ रेलवे लाइन का मुद्दा

पब और बार प्रबंधन की शिकायत

युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष भावेंद्र गंगोत्री और NSUI के रंजीत सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सोपते हुए कहा कि शहर के मॉल में मौजूद बार और टेलीफ़ोन इक्स्चेंज रोड में स्थित होटल में पब और बियर बार में लंबे समय से 18 साल से कम उम्र के लड़के-लड़कियों को शराब और अन्य नशीले पदार्थ परोसे जा रहे हैं. साथ ही शहर के अन्य पब और बियर बार में पहले भी कई अप्रिय घटना घटित हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details