छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हवाई सेवा की मांग को लेकर राष्ट्रपति से मिलने जा रहे समर्थक गिरफ्तार - बिलासपुर में एयरपोर्ट की मांग

बिलासपुर में हवाई सेवा की मांग कर रहे समिति के लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. समिति के सदस्य राष्ट्रपति से मिलने जा रहे थे. इस दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

Members of Air Service Conflict Committee going to meet President got arrested
प्रदर्शन कर रहे सदस्य

By

Published : Mar 2, 2020, 9:59 AM IST

Updated : Mar 2, 2020, 12:33 PM IST

बिलासपुर: राष्ट्रपति से समय न मिलने पर प्रदर्शन करने जा रहे संघर्ष समिति के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है. समिति के सदस्य को छत्तीसगढ़ भवन जाते समय बलों ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. सदस्य समय न मिलने पर विरोध के तौर पर राष्ट्रपति को गुलाब का फूल देने जा रहे थे.

प्रदर्शन करते समिति के सदस्य

दरअसल बिलासपुर में हवाई सेवा को लेकर 128 दिनों से जन संघर्ष समिति के समर्थकों की ओर से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है. दो दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे राष्ट्रपति से शहर में जल्द से जल्द हवाई सुविधा की मांग को लेकर समिति ने समय की मांगी की थी.

छत्तीसगढ़ भवन जा रहे थे समर्थक

राष्ट्रपति से समय नहीं मिलने पर समिति के समर्थक धरनास्थल से नारेबाजी करते हुए हाथों में गुलाब का फूल लेकर भेंट करने छत्तीसगढ़ भवन जा ही रहे थे कि रास्ते में ही पुलिसबलों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. सभी को सिविल लाइन थाना ले जाया गया है.

Last Updated : Mar 2, 2020, 12:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details