छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Thief gang exposed: एमसीबी पुलिस ने दोपहिया वाहन चोर गैंग का किया खुलासा - एमसीबी

एमसीबी में दोपहिया गाड़ियों की चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी चोरी की गई गाड़ियों के फर्जी कागजात बनाते थे.

MCB police busted two wheeler thief gang
दोपहिया गाड़ियों की चोरी का खुलासा

By

Published : Apr 22, 2023, 3:46 PM IST

एमसीबी: पोंड़ी थाना क्षेत्र में लगातार हो रही दोपहिया गाड़ियों की चोरी से पुलिस परेशान थी. इस केस की जांच में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गाड़ियों के फर्जी कागजात बनाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसी मामले में दो मुख्य आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

मुखबिर की सूचना से मिली सफलता:मामले की जांच पुलिस की विशेष टीम कर रही थी. जांच के दौरान मुखबिरों से पुलिस को जानकारी मिली थी कि, अभय मिश्रा और आरजू खान जो नागपुर के रहने वाले हैं. दोनों साथ मिलकर मोटरसाइकिलों की चोरी करते थे, जिन्हें पहले भी पकड़ कर उनसे चोरी के 4 मोटरसायकल बरामद किए गए थे. पुलिस ने इस केस में आरोपी को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही गाड़ियों के खरीददार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने ये कहा:मामले का खुलासा करते हुए थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि "पुलिस की लगातार कार्रवाई से मोटरसाइकिल चोरी से जुड़े लगभग सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, इससे क्षेत्र में लगातार हो रही दोपहिया वाहनों की चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा. लोगों को गाड़ी खरीदने से पहले कागजात आरटीओ से जांच करा लेना चाहिए."

यह भी पढ़ें: Bilaspur: कार की विंडों पर बैठकर कर रहे थे स्टंट, वीडियो वायरल हुआ तो ट्रैफिक पुलिस ने काटा इतने का चालान


मुख्य आरोपी ने किया खुलासा:अभय मिश्रा और आरजू खान ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि, सरफराज खान उर्फ सोनू और चन्द्रप्रकाश मिलकर वाहनों का फर्जी रजिस्ट्रेशन कार्ड बनवाकर गाड़ियों को बेचते थे. पुलिस ने सरफराज खान और चन्द्रप्रकाश को हिरासत में लेकर पूछताछ किया. तब उन्होंने बताया कि, गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन कार्ड को कम्प्यूटर से एडिट कर गाड़ी के मालिक का नाम वह बदलते थे. फिर इंजन और चेचिस नंबर का रजिस्ट्रेशन नंबर बदलकर वह फर्जी रजिस्ट्रेशन कार्ड तैयार करते थे. उसके बाद गाड़ियों को बेच देते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details