बिलासपुर:तबलीगी जमात के मामले पर प्रदेश के DGP कि ओर से जवाब प्रस्तुत होने के बाद छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में मामले पर अब 27 अप्रैल यानी कल सुनवाई होगी.
बिलासपुर: तब्लीगी जमात से जुड़े मामले पर 27 अप्रैल को होगी हाईकोर्ट में सुनवाई - छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की खबरें
तबलीगी जमात के मामले पर प्रदेश के DGP की ओर से जवाब प्रस्तुत होने के बाद हाईकोर्ट में मामले पर अब 27 अप्रैल को सुनवाई होगी. बता दें कि 20 अप्रैल को प्रदेश के DGP ने तबलीगी जमात के लोगों के जिलेवार आंकड़े हाईकोर्ट के सामने पेश किए थे.
जानकारी के मुताबिक कोरबा जिले के कटघोरा में तबलीगी जमात में शामिल हुए कई लोग पाए गए थे. इनमें से कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव थे. वहीं हाईकोर्ट ने अखबारों में छपी खबरों को संज्ञान में लेते हुए प्रदेश के DGP से तबलीगी जमात के लोगों के जिलेवार आंकड़े प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किए थे.
मामले में पिछली सुनवाई 20 अप्रैल को हुई थी. सुनवाई के दौरान प्रदेश के DGP ने तबलीगी जमात के लोगों के जिलेवार आंकड़े हाईकोर्ट के सामने पेश किए थे, जिसके बाद अब मामले की सुनवाई 27अप्रैल को होनी है.