बिलासपुर:दहेज के नाम पर बहु को प्रताड़ित करने वाली सास और पति को मस्तूरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों पर आरोप है कि वे दहेज के तौर पर मोटरसाइकिल और सोने के गहने की मांग करते थे. बता दें कि ईशा प्रवीण ग्राम दर्रीघाट की रहने वाली है. ईशा ने मस्तूरी थाना में शिकायत दर्ज कराई की थी कि उसका विवाह दिसंबर 2019 में रायगढ़ के इंदिरा नगर निवासी मुस्ताक शेख से हुआ था. विवाह के कुछ समय तक उसका पति शेख मुस्ताक उसे घर पर अच्छे से रखा, लेकिन समय बीतने के साथ ही उसके पति मुस्ताक और सास नसीमा शेख दहेज के नाम पर उसे प्रताड़ित करने लगे.
पढ़ें-ATM मशीन लेकर भाग रहे थे चोर, पुलिस के डर से तालाब के पास फेंककर हुए फरार
पीड़िता ईशा का ये भी आरोप है कि उसकी सास और पति उससे बेवजह लड़ाई करके उसे परेशान कर रहे थे. साथ ही दहेज के तौर पर एक मोटरसाइकिल और सोने के आभूषण की मांग करने लगे. कुछ समय तक पीड़िता इस परेशानी को नजरअंदाज करती रही, लेकिन जब प्रताड़ना बढ़ गई तो वह अपने घर वालों को इस संबंध में सूचना दी. पीड़िता के घर वाले और ससुराल पक्ष की सामाजिक बैठक भी हुई, लेकिन इसमें बात नहीं बनी.