गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: आगामी 3 नवंबर को होने वाले मरवाही विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां जोरों पर है. आदर्श आचार संहिता का पालन हो सके इसके लिए प्रशासन ने जिले में घूम रही गाड़ियों बत्ती, हूटर, पद और नाम की नेम प्लेट को हटवाया. इसके साथ ही कई गाड़ियों के चालान भी काटे गए हैं. कई संगीन अपराधियों के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई प्रस्तावित कर की गई है.
मरवाही विधानसभा उपचुनाव को निष्पक्ष और सफलतापूर्वक कराने के लिए GPM (गौरेला-पेंड्रा-मरवाही) पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है. पुलिस इस उद्देश्य से भी काम कर रही है कि चुनाव में कोई भी बाधा न आए और निगरानीशुदा बदमाश किसी अप्रिय घटना को अंजाम न दें पाए. इसके चलते पुलिस लगातार एरिया डोमिनेशन, कॉम्बिंग गश्त और फ्लैगमार्च कर रही है.
आदतन अपराधी के खिलाफ जिलाबदर का प्रकरण तैयार
आदतन अपराधी बाबू उर्फ मो. रसीद जो गौरेला का रहने वाला है, जिसके खिलाफ हत्या, लूट, मारपीट, छेड़छाड़ और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के 2 मामले दर्ज है. इसके खिलाफ जिलाबदर का प्रकरण तैयार कर जिलादण्डाधिकारी न्यायालय में पेश किया गया है.