गौरेला पेंड्रा मरवाही:एक तरफ पुलिसकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की जान बचाने में लगे है तो वहीं दूसरी तरफ उन्हीं में से कुछ लोग पुलिसकर्मियों से मारपीट कर रहे हैं. लॉकडाउन का पालन करने और मास्क लगाने को लेकर समझाने से नाराज होकर आरक्षक से मारपीट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों ने मरवाही थाने में पदस्थ आरक्षक के साथ मारपीट की थी.
मरवाही: आरक्षक से मारपीट करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार - assaulting the constable
लॉकडाउन का पालन करने और मास्क लगाने को लेकर समझाने से नाराज होकर आरक्षक से मारपीट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों ने मरवाही थाने में पदस्थ आरक्षक के साथ मारपीट की थी.
दरअसल मरवाही थाने के 112 डायल में सेवा देने वाले आरक्षक जय सिंह पंद्राम सोमवार को विवाद का निपटारा करने ग्राम करहनी पहुंचे, विवाद सुलझाने के बाद आरक्षक जब डायल 112 से वापस मरवाही थाने आ रहे थे, उसी दौरान करहनी बस स्टैंड पर लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए कुछ लोग खड़े हुए थे. आरक्षक ने दो आरोपियों ओम प्रकाश और प्रीतम सिंह को समझाने की कोशिश की लेकिन दोनों युवकों ने आरक्षक से ही वाद-विवाद करते हुए उस पर डंडे से हमला करना शुरू कर दिया. साथ ही बदसलूकी भी करने लगे.
मामले की सूचना सूचना डायल 112 के ड्राइवर ने थाना प्रभारी मरवाही को दी. सूचना मिलते ही मरवाही थाना प्रभारी तत्काल मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक दोनों आरोपी मौके से फरार हो चुके थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए आरक्षक जय सिंह पंद्राम ने मरवाही थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी ओम सिंह उर्फ ओम प्रकाश उइके और प्रीतम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.