छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दो साल से फरार गांजा तस्कर गिरफ्तार, RTO की मदद से पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

पेंड्रा पुलिस ने 2 साल से फरार गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने दो साल पहले गांजा तस्करी करने की बात को कबूल किया है.

Ganja smuggler absconding for two years arrested
दो साल से फरार गांजा तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jul 12, 2020, 7:53 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मारवाही : जिले में पुलिस ने नशे के सौदागरों पर नकेल कसने के लिए मुहिम छेड़ रखी है. इस अभियान के तहत पेंड्रा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पेंड्रा पुलिस ने 2 साल से फरार गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में एक आरोपी पहले से सलाखों के पीछे है.

मामला जून 2018 का है, जब पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि घघरा गांव जलाशय के पास मुख्यमार्ग पर एक बिना नंबर की बाइक पर अवैध रूप से गांजा परिवहन किया जा रहा है. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी की, आरोपी पुलिस को देखकर बाइक सड़क पर छोड़कर जंगल की ओर भाग गए. पुलिस ने बाइक की तलाशी ली, इस दौरान एक बोरी में दो पैकेट प्लास्टिक पन्नी में 9 किलो 500 ग्राम गांजा मिला था. जिसके बाद पुलिस ने गांजा और बाइक को जब्त कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी और नार्कोटिक एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर तलाश शुरू कर दी.

RTO से मिली आरोपी के बारे में जानकारी
पुलिस ने जब्त किए बाइक के इंजन और चेसिस नंबर की जानकारी RTO से ली, जो बसंत सिंह बेलबहरा गांव जिला कोरिया का निवासी बताया गया. जिसकी तलाश जारी थी. रविवार को पुलिस को मुखबिर से आरोपी बसंत के गांव में होने की सूचना मिली,जिस पर पुलिस ने 2 साल से फरार आरोपी को उसके घर में धर दबोचा और पूछताछ शुरू की. आरोपी ने पूछताछ के दौरान उक्त घटना की तारीख को आरोपी अनिल कुमार के साथ गांजा ले जाना और पुलिस को देख कर भाग जाने की बात को कबूल किया.फिलहाल आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details