बिलासपुर :अजीत जोगी के जाति मामले में छानबीन कमेटी ने जोगी को आदिवासी मानने से इंकार कर दिया है. इस फैसले पर मरवाही कांग्रेस के सदस्यों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए पटाखे फोड़े. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देते हुए कहा कि, 'न्याय की जीत हुई है'.
दरअसल, कांग्रेस से मरवाही के प्रत्याशी रहे गुलाबसिंह राज ने कहा कि, 'अब असली आदिवासी को मरवाही का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा. इसके बाद सभी कांग्रेस सदस्यों ने मिलकर पटाखे फोड़े और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर, 'आग लगी है आग, भाग जोगी भाग के नारे' भी लगाए.