छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Market Buzzing ON Independence Day: बिलासपुर में तिरंगे से सजा बाजार, लोगों की पसंद बनी ट्राई कलर पोशाक

Market Buzzing ON Independence Day:बिलासपुर में तिरंगा झंडे से बाजार पट गया है. आजादी का जश्न मनाने के लिए लोग अभी से तैयारियों में जुट गए हैं. लोगों की डिमांड पर इस बार तिरंगा ड्रेस, दुपट्टा, लहंगा के साथ-साथ हेयरबैंड जैसी चीजें भी बाजार में उपलब्ध हैं. इस रिपोर्ट के माध्यम से यह समझने की कोशिश करेंगे की कैसे तिरंगे से बाजार सजा है.

tricolor in bilaspur market
तिरंगे से सजा बिलासपुर का बाजार

By

Published : Aug 12, 2023, 4:59 PM IST

Updated : Aug 12, 2023, 5:08 PM IST

ट्राई कलर पोशाक का क्रेज बढ़ा

बिलासपुर: 15 अगस्त से पहले पूरे देश के बाजारों में ट्राई कलर ड्रेस की डिमांड बढ़ गई है. बिलासपुर के बाजारों में भी तिरंगा दुपट्टा, चुन्नी, लहंगा, गमछा सहित कपड़े बाजारों में सामने टंगे हुए हैं. लोग इन कपड़ों को मुंह मांगी कीमत देकर खरीद रहे हैं. कपड़ा ही नहीं हेयर बैंड, रिबन, बैच से पूरा बाजार सजा हुआ है. लोगों में इन सामानों की डिमांड भी काफी अधिक है.

स्वतंत्रता दिवस से पहले सजा बाजार: 15 अगस्त के दिन तिरंगे झंडे को फहरा कर आजादी का जश्न मनाया जाता है. पूरे देश में तिरंगे झंडे को फहराया जाता है और तिरंगे को सलामी दी जाती है. राष्ट्रीय पर्व से पहले बाजार तिरंगामय हो गया है. बिलासपुर के बाजारों में कुछ अनोखा सामान भी बिक रहा है. तिरंगा झंडा के अलावा तीन रंगों में हेयर बैंड, रिस्ट बैंड, बैच, बिल्ला और कई तरह के सामानों के साथ इस बार चुन्नी और लहंगा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. बाजार में लड़कियों के लिए तिरंगा रंग में लहंगा है. तो वहीं, लड़कों के लिए शर्ट बिक रहा है. राष्ट्रीय पर्व को मनाने स्कूली छात्र-छात्राएं तिरंगा के साथ अन्य सामानों की खरीदी कर रहे हैं. युवक-युवतियां भी फैशन के इस दौर में फैशनेबल तिरंगा शर्ट और लहंगा खरीद रहे हैं.

मनाया जा रहा आजादी का अमृत महोत्सव:पिछले साल से शुरू हुए आजादी का अमृत महोत्सव इस बार भी धूमधाम से मनाया जाएगा. पिछले वर्ष की तरह इस साल भी हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा की तर्ज पर बाजार में तिरंगा झंडा उपलब्ध है. लोग बढ़-चढ़कर तिरंगा रंग में बने सामानों की खरीदी कर रहे हैं. स्कूल स्टूडेंट स्कूल में होने वाले कल्चरल प्रोग्राम के लिए अलग-अलग तरह के सामान खरीद रहे हैं. वहीं छोटे बच्चे, छोटे-छोटे तिरंगा और बैज खरीद रहे हैं. इस समय बाजार में फैशन के अनुसार तिरंगा से बना सामान बिक रहा है.

पिछले साल की तुलना इस बार बाजार में सामान काफी ज्यादा रखा गया है. क्योंकि पिछले साल प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर घर-घर तिरंगा, हर घर तिरंगा का नारा दिए जाने की वजह से सामानों की काफी बिक्री हो गई थी. स्टॉक खत्म हो गया था. इस बार पहले से ही अधिक मात्रा में माल स्टॉक किया गया है. बच्चों के अलावा युवक युवतियों के लिए भी फैशनेबल और डिजाइनर तिरंगा रंग का कपड़ा उपलब्ध कराया गया है. -राजेश मिश्रा, दुकानदार

बिलासपुर के दो लाख घरों में तिरंगा लहराने का दावा
republic day 2023 : छत्तीसगढ़ में गणतंत्र दिवस का जश्न, रायपुर से बस्तर तक खास आयोजन !
छत्तीसगढ़ के स्कूलों में 20 से 30 अगस्त तक हमर तिरंगा कार्यक्रम

तिरंगे रंग की पोशाक लोगों की पसंदीदा पोशाक बनीं :इस साल तिरंगा ड्रेस काफी ट्रेंड कर रहा है. बाजार में थान वाले कपड़े के साथ ही रेडीमेड कपड़े भी उपलब्ध हैं. बाजार में इस समय स्वतंत्रता दिवस की खरीदी जमकर की जा रही है. लेकिन सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र फैशनेबल लहंगा और शर्ट बना हुआ है. लड़के तिरंगे रंग के फैशनेबल कपड़े खरीद रहे हैं. लड़कियां लहंगा खरीद रही हैं. स्कूल कॉलेज में होने वाले कल्चरल प्रोग्राम के लिए लोगों को बाजार में खरीदी करते देखा जा रहा है.

Last Updated : Aug 12, 2023, 5:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details