रायपुर : बिलासपुर मंडल के ब्रजराजनगर, लजकुरा एवं बेलपहार स्टेशनों के यार्ड का आधुनिकीकरण, तीसरी और चौथी लाइन को यार्ड से जोड़ने का कार्य किया जाएगा. इसके कारण कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. कार्य पूरा होते ही गाड़ियों की समयबद्धता और गति में तेजी आएगी.
प्रभावित होने वाली ट्रेनें-
- गाडी संख्या 58113 टाटानगर-बिलासपुर पैसेंजर दिनांक 20 नवम्बर 2019 से 18 दिसम्बर 2019 तक कुल 29 दिनों तक झारसुगडा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी.
- गाडी संख्या 58114 बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर दिनांक 21 नवम्बर 2019 से 19 दिसम्बर 2019 तक कुल 29 दिनों तक बिलासपुर-झारसुगड़ा के मध्य रद्द रहेगी.
- गाडी संख्या 02410 रायगढ-संबलपुर स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 21 नवम्बर 2019 से 20 दिसम्बर 2019 तक कुल 22 दिनों तक रद्द रहेगी.
- गाडी संख्या 02409 संबलपुर-रायगढ स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 22 नवम्बर 2019 से 21 दिसम्बर 2019 तक कुल 22 दिनों तक रद्द रहेगी.
- गाडी संख्या 68737/68738 रायगढ-बिलासपुर-रायगढ मेमू दिनांक 21 नवम्बर 2019 से 19 दिसम्बर 2019 तक कुल 29 दिनों तक रद्द रहेगी.
- गाडी संख्या 22886 टाटानगर-एलटीटी अंत्योदय एक्सप्रेस दिनांक 21 नवम्बर 2019 से 15 दिसम्बर 2019 तक कुल 08 दिनों तक रद्द रहेगी.
- गाडी संख्या 22885 एलटीटी-टाटानगर अंत्योदय एक्सप्रेस दिनांक 23 नवम्बर 2019 से 17 दिसम्बर 2019 तक कुल 08 दिनों तक रद्द रहेगी.
- गाडी संख्या 19317 इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस दिनांक 26 नवम्बर एवं 03, 10 एवं 17 दिसम्बर 2019 को कुल 04 दिनों तक रद्द रहेगी.
- गाडी संख्या 19318 पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस दिनांक 27 नवम्बर एवं 04, 11 एवं 18 दिसम्बर 2019 को कुल 04 दिनों तक रद्द रहेगी.
- गाडी संख्या 12767 नांदेड़-सांतरागाछी एक्सप्रेस दिनांक 02, 09 एवं 16 दिसम्बर 2019 को कुल 03 दिनों तक रद्द रहेगी.
- गाडी संख्या 12768 सांतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस दिनांक 04, 11 एवं 18 दिसम्बर 2019 को कुल 03 दिनों तक रद्द रहेगी.
- गाडी संख्या 58117/58118 झारसुगडा-गोंदिया-झारसुगडा पैसेंजर, दिनांक 21 नवम्बर 2019 से 19 दिसम्बर 2019 तक कुल 29 दिनों तक झारसुगडा-बिलासपुर-झारसुगडा के मध्य रद्द रहेगी.
- गाडी संख्या 58111 टाटानगर-इतवारी पैसेंजर, दिनांक 21 नवम्बर 2019 से 19 दिसम्बर 2019 तक कुल 29 दिनों तक झारसुगडा-इतवारी के मध्य रद्द रहेगी.
- गाडी संख्या 58112 इतवारी-टाटानगर पैसेंजर, दिनांक 20 नवम्बर 2019 से 18 दिसम्बर 2019 तक कुल 29 दिनों तक इतवारी-झारसुगडा के मध्य रद्द रहेगी.
- गाडी संख्या 58213/58214 टिटलागढ-बिलासपुर-टिटलागढ पैसेंजर, दिनांक 21 नवम्बर 2019 से 19 दिसम्बर 2019 तक कुल 29 दिनों तक टिटलागढ-रायगढ-टिटलागढ के मध्य रद्द रहेगी.