बिलासपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर स्टेशन के पास चुचुहियापारा फाटक में अंडरब्रिज निर्माण का कार्य किया जा रहा है. निर्माण कार्य की वजह से करीब 6 ट्रेनों को रद्द किया गया है. इसके साथ ही कई ट्रेनों के मार्ग को बदला गया है. आने वाले 2 महीने के अंदर स्टेशन के पूर्वी छोर पर स्थित चुचुहियापारा रेलवे क्रॉसिंग के पास अंडरब्रिज बनकर तैयार हो जाने की संभावना जताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि 16 नवंबर तक बॉक्स पुशिंग का काम चलेगा और इसके बाद फाटक के दोनों तरफ से अंडरग्राउंड सड़क बनाने का काम किया जाएगा. सैकड़ों मजदूर और दर्जनों इंजीनियर दिन रात एक करके इस काम को अंजाम देने में लगे हुए हैं. रेलवे के लिए चुनौती है कि वह इस काम को तय समय में करके दिखाए ताकि इस बीच कुछ ट्रेनों के प्रभावित होने से यात्री कम से कम परेशान हों.