रायपुर:दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर (South East Central Railway Bilaspur) और कटनी के मध्य तीसरी लाइन का काम जारी है. जिसको देखते हुए रायपुर और बिलासपुर मंडल से चलने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल किया है. जिससे यात्रियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे विभाग की तरफ से सूचना ना मिलने की वजह से कई ऐसे यात्री हैं जो रेलवे स्टेशन पहुंच रहे हैं. पहुंचने के बाद पता चलता है कि ट्रेनें रद्द हैं.
Bilaspur Katni Train Route: बिलासपुर-कटनी रेल रूट के बीच रेलवे की तीसरी लाइन का काम जारी, कई ट्रेनें कैंसिल - बिलासपुर-कटनी रेल रूट
बिलासपुर और कटनी (Bilaspur Katni Train Route) के मध्य रेलवे की तीसरी लाइन का काम जारी है. जिसको देखते हुए रायपुर और बिलासपुर मंडल से (South East Central Railway Bilaspur) चलने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है.
वहीं, ऑफलाइन टिकट करवाने वाले यात्रियों को रिफंड के लिए भी कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऑनलाइन टिकट लेने वाले यात्रियों को ऑनलाइन ही रिफंड किया जा रहा है. लेकिन ऑफलाइन टिकट लेने वाले यात्रियों को रिफंड के लिए आरक्षण केंद्र में लाइन लगाना पड़ रहा है.
यात्रियों ने क्या कहा ?
यात्रियों ने बताया कि बिलासपुर-कटनी के बीच तीसरी रेल लाइन का काम चल रहा है जो कि अच्छी बात है. इससे आगे जाकर यात्रियों को सुविधा होगी, लेकिन इस वजह से जो ट्रेनें कैंसिल हो रही है. कम से कम रेलवे उसकी सूचना एसएमएस मैसेज के माध्यम से यात्री को तो दे ही सकता है. सूचना ना मिलने के कारण कई ऐसे यात्री हैं जो रेलवे स्टेशन पहुंच रहे हैं और रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद उन्हें पता चल रहा है कि उनकी ट्रेन कैंसिल हो गई है. जिस वजह से उनको कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ऑफलाइन रिफंड में यात्रियों को आ रही समस्या
यात्रियों ने बताया कि रेलवे टिकट के रेट बढ़े होने से यात्रियों को समस्या हो रही है. उसके बाद तीसरी लाइन का काम होने से कई ट्रेनें रद्द भी हैं. जिसकी सूचना यात्री तक को नहीं है. जिससे यात्रियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अब लोग ऑफलाइन टिकट करवा रहे हैं उनको रिफंड के लिए भी कई तरह की समस्या हो रही है. यात्रियों को रिफंड के लिए आरक्षण केंद्र में लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है.
बिलासपुर कटनी रेल रुट पर कैंसिल होने वाली ट्रेनें
दिनांक 1, 6 और 8 फरवरी 2022 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18203 दुर्ग कानपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
दिनांक 2, 7 और 9 फरवरी 2022 को कानपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18204 कानपुर-दुर्ग-एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
दिनांक 1, 4 और 8 फरवरी 2022 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22867 दुर्ग निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
दिनांक 2, 5 और 9 फरवरी 2022 को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22868 निजामुद्दीन दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
दिनांक 2 और 4 फरवरी 2022 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18201 दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
दिनांक 4 और 6 फरवरी 2022 को नौतनवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
दिनांक 1 और 8 फरवरी 2022 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12549 दुर्ग जम्मूतवी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
दिनांक 3 और 10 फरवरी 2022 को जम्मूतवी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12550 जम्मूतवी दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
वहीं रेलवे अधिकारी ने बताया कि बिलासपुर- कटनी के बीच तीसरी लाइन का काम तेजी से चल रहा है. जिस वजह से उस रूट से जाने वाली कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है. वहीं, कुछ ट्रेनें आने वाले कुछ समय तक रद्द रहेंगी. हमारे द्वारा यात्रियों की सुविधा को देखते हुए यात्रियों को सूचित करने का काम किया जा रहा है.