छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Pendra Road Accident: ऑटो अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में आधा दर्जन लोग घायल - पेंड्रा सड़क हादसा

गौरेला पेंड्रा मरवाही में शुक्रवार को सड़क हादसा Pendra Road Accident हो गया है. ऑटो से बरहो के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे ग्रामीणों से भरी ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गई auto overturning in pendra road accident. हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हुए, जिन्हें 112 से जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पेंड्रा थाना क्षेत्र Pendra police station area के कुड़कई ग्राम पंचायत के मुख्यमार्ग स्थित DAV स्कूल के सामने का है

Pendra Road Accident
पेंड्रा सड़क हादसा

By

Published : Dec 30, 2022, 10:17 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही:पेंड्रा थाना क्षेत्र के कुड़कई ग्राम पंचायत के मुख्यमार्ग स्थित DAV स्कूल के सामने यात्रियों से भरी ऑटो पलट auto overturning in pendra road accident गई. बरहो के कार्यक्रम में शामिल होने ऑटो में बैठकर लगभग आधा दर्जन लोग कोटमी गांव जाने को निकले थे. जैसे ही इनकी ऑटो दुबटिया तिराहे के आगे पहुंची थी. उसी दौरान एक गाय दौड़कर ऑटो के सामने आ गई. जिससे ऑटो चला रहे चालक ने ऑटो से अपना नियंत्रण खो दिया. ऑटो रफ्तार में होने के कारण सड़क किनारे पलट गई और ऑटो के तीनों चक्के ऊपर हो गए. जिसके बाद ऑटो सवार लोगों में चीख पुकार मच गई. राह चलते घटना को देख लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी 108 को दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची 108 संजीवनी एक्सप्रेस से लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया

यह भी पढ़ें:Janjgir Champa: जांजगीर चांपा में नेशनल हाईवे पर 15 डेंजर प्वाइंट बनी लोगों के लिए काल

घायलों के नाम

राम रजक (16)
इतवारिया बाई (70)
चद्रवती (45)
सुशीला बाई (33)
रंनु बाई (40)

25 दिसंबर को भी हुआ था हादसा: इससे पहले 25 दिसंबर को एक कार और ट्रक में टक्कर हुई. इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए थे. अस्पताल में उपचार के बाद तीनों की जान बची. उसके बाद शुक्रवार को यह हादसा हुआ है. उसके बाद शुक्रवार को यह बड़ा हादसा हुआ.

यह भी पढ़ें:गौरेला पेंड्रा मरवाही में बस और ट्रेलर में टक्कर, एक की मौत, पांच यात्री घायल

राज्य सरकार के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में हो रहे कितने हादसे:मई 2022 महीने में राज्य सरकार ने आंकड़ा जारी किया था. इस आंकड़े के अनुसार छत्तीसगढ़ में लगातार सड़क हादसों के ग्राफ में इजाफा हुआ है. सड़क हादसों से मौत के मामले में दुर्ग चौथे नंबर है. पहले स्थान पर रायपुर, दूसरे स्थान पर राजनांदगांव और तीसरे स्थान पर रायगढ़ है. इन चार महीनों में दुर्ग जिले में कुल 113 लोगों की मौत हुई है. छत्तीसगढ़ की यातायात पुलिस खराब सड़कों को चिन्हित कर हादसों को रोकने का प्रयास कर रही है लेकिन तेज रफ्तार से गाड़ी चलाना, शराब पीकर गाड़ी चलाना और ट्रैफिक नियमों का पालन न करना हादसे की वजह बन रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details