छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हाईकोर्ट में प्यून मंतोष कुमार का बरसों का सपना हुआ पूरा, केबीसी में जीते 3.2 लाख रुपए - केबीसी

बिलासपुर के तिफरा इलाके के रहने वाले मंतोष कुमार ने पॉपुलर टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में 3.2 लाख रुपए जीते हैं. मंतोष बिलासपुर हाईकोर्ट में बतौर प्यून का काम करते हैं. मंतोष कुमार ने अपनी जीत का श्रेय अपनी मां नानू बाई को दिया है, जिन्होंने पिता के गुजरने के बाद होटल में समोसे बेचकर उनका लालन-पालन कर उन्हें अच्छी शिक्षा दी.

mantosh kumar
मंतोष कुमार

By

Published : Dec 4, 2020, 9:12 AM IST

Updated : Dec 4, 2020, 11:09 AM IST

बिलासपुर: जिले के रहने मंतोष कुमार ने प्रदेश का मान बढ़या है. पॉपुलर टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में मंतोष कुमार ने 3.2 लाख रुपए की राशि जीतने में कामयाबी हासिल की है. मंतोष हाईकोर्ट में बतौर प्यून का काम करते हैं.

बिलासपुर के तिफरा इलाके में रहने वाले मंतोष कुमार ने मई 2020 में 'कौन बनेगा करोड़पति शो' में शामिल होने के लिए पूछे जाने वाले सवालों का जवाब दिया था. जिसके बाद 10 नवंबर को उन्हें इस शो में बतौर कंटेस्टेंट शामिल होने के लिए मुंबई बुलाया गया.

केबीसी में मंतोष कुमार

पढ़ें- छत्तीसगढ़ का धान खरीदी मॉडल अपना सकती है मोदी सरकार: सीएम भूपेश बघे

समोसे बेचकर मां ने पढ़ाया

शो मे खेल के दौरान उन्होंने 10वें प्रश्न का तो अपनी सभी लाइफलाइन का इस्तेमाल करते हुए उत्तर दे दिया, लेकिन 11वें प्रश्न में वह फंस गए और गलत जवाब दे दिया, लेकिन तब तक मंतोष कुमार तीन लाख से ज्यादा रुपए जीत चुके थे. मंतोष कुमार ने अपनी जीत का श्रेय अपनी मां नानू बाई को दिया है, जिन्होंने पिता के गुजरने के बाद होटल में समोसे बेचकर उनका लालन-पालन कर उन्हें अच्छी शिक्षा दी.

Last Updated : Dec 4, 2020, 11:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details