बिलासपुर: 3 अगस्त को देशभर में कोरोना संक्रमण के बीच रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया. सोमवार को बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय ने भी बिलासपुर पुलिस की रक्षा टीम की बहन और प्रजापिता ब्रह्माकुमारी आश्रम में बहन मंजू दीदी से रक्षासूत्र बंधवाया.
राखी बंधवाते हुए विधायक शैलेश पांडेय बिलासपुर पुलिस की रक्षा टीम जो बिलासपुर में पूरे समय किसी भी समय महिलाओं और बच्चों की मदद करने के लिए तुरंत पहुंच जाती है और सबकी तत्काल मदद करती है. उस टीम की सभी बहनें विधायक शैलेश पाण्डेय को राखी बांधने पहुंची और सभी ने साथ रक्षा का संकल्प भी लिया.
मंजू दीदी ने विधायक शैलेश पांडेय को राखी बांधी शहर की ओर से आभार व्यक्त करता हूं
विधायक शैलेष पांडेय ने पुलिस की रक्षा टीम के प्रति आभार व्यक्त किया और रक्षा बंधन पर्व पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन सभी के कर्तव्यों के प्रति मैं शहर की ओर से आभार व्यक्त करता हूं.
पुलिस विभाग की रक्षा टीम की बहन ने बांधा राखी बहनों के प्रयासों ने बिलासपुर का वातावरण सदैव आध्यात्मिक बना रहता है
इसके अलावा बिलासपुर के टिकरापारा में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी आश्रम में बहन मंजू दीदी से विधायक ने राखी बंधवाई और आशीर्वाद लिया. इस दौरान शैलेष पांडेय ने कहा कि हमारी ब्रह्माकुमारी बहनों के प्रयासों ने बिलासपुर का वातावरण सदैव आध्यात्मिक बना रहता है. उनकी संस्था और सभी बहनों-भाइयों के कल्याण और प्रगति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं. उन्होंने कहा कि मुझे राखी बांधी इसके लिए उनका आभारी हूं.