छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बुनियादी सुविधाओं से वंचित है मांझी किसान सैनिक, लगाई गुहार - अपराध की सूचना कॉपी

तखतपुर के सूरीघाट ग्राम पंचायत में एक मांझी सरकार के सदस्य ने कोई सुविधा न मिलने की प्रशासन से शिकायत कर सरकार से मांग की है.

सरकार से की सुविधाओं की मांग

By

Published : Oct 28, 2019, 1:27 PM IST

Updated : Oct 28, 2019, 8:11 PM IST

बिलासपुर: शासन प्रशासन की ओर से जहां आदिवासियों को लाभ देने की बात कही जाती है. वहीं देश के 57 जाति समाजवाद सदस्य को किसी तरह का कोई फायदा या सुविधा नहीं मिल रही है. जिला मुख्यालय से महज 30 किमी दूर सूरीघाट गांव में समाजवाद अंतर्राष्ट्रीय मांझी सरकार किसान सैनिक के सदस्य रामनाथ कैवर्त सुविधाओं से वंचित हैं, जो शासन-प्रशासन की लापरवाही उजागर करता है. रामनाथ ने प्रशासन से सहयोग की मांग की है पर सरकार की तरफ से अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है.

बुनियादी सुविधाओं से वंचित है मांझी किसान सैनिक

तखतपुर जनपद पंचायत कार्यालय के CEO ने कलेक्टर को पत्र भेजा है. इसके बावजूद स्थिति जस की तस है.

मछली पालन के खिलाफ रामनात की शिकायत

जांच किए बगैर थमाया नोटिस
रामनाथ ने आबादी जमीन पर मछली पालन करने वाले स्थानीय व्यक्ति रामप्रसाद ध्रुवंशी के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है. उसने शिकायत की है कि रामप्रसाद आबादी जमीन पर मछली पालन कर रहा है, जिसका पानी सड़क से रिसते हुए उसके घर में जा रहा है.

इसकी शिकायत करने जब रामनाथ पुलिस थाने पहुंचा तब पुलिस ने बिना मौके की जांच किए ही पुलिस हस्तक्षेप अयोग्य अपराध की सूचना कॉपी थमा दी.

Last Updated : Oct 28, 2019, 8:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details