छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बाढ़ का कोहराम: बिलासपुर के 10 से ज्यादा गांवों में भरा पानी, हाई अलर्ट पर जिला प्रशासन - बारिश से तबाही

बिलासपुर में तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में बरसात की वजह से नदी-तालाब लबालब भर गए हैं, जिसके कारण आवागमन प्रभावित हो गया है. कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है.

maniyari river water level rises
गांव में भरा पानी

By

Published : Aug 19, 2020, 10:49 AM IST

Updated : Aug 20, 2020, 2:44 AM IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. चार दिनों तक लगातार हुई बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं. नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. मनियारी नदी का पानी पुल से साढ़े सात फीट ऊपर से बह रहा है. तखतपुर के कई गांव टापू में तब्दील हो गए हैं.

जानकारी के मुताबिक, मनियारी नदी पर बने राजीव गांधी जलाशय खुड़िया से तीन गेट खोल दिए गए हैं. नदी के पास बसे करनकापा, बराही, सावाडबरा, निगारबंद, सुरीघाट, चुलघाट, पकरिया, खपरी, अमली, कापा, पड़रिया बाढ़ की चपेट में हैं. लोगों का एक स्थान से दूसरे स्थान जाना मुश्किल हो गया है. मनियारी की सहायक छोटी नर्मदा के जलस्तर में भी बढ़ोतरी हुई है. जलस्तर बढ़ने की वजह से अचानकपुर गांव और ग्राम पंचायत चितावर में बाढ़ का पानी घरों में भर गया है.

गांवो में भरा पानी

पढ़ें: मुंगेली में बारिश और बाढ़ का कहर: घरों में घुसा पानी, 20 घर गिरे

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मंगलवार देर रात से मौके पर पहुंची जिला प्रशासन और स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एसडीआरएफ) की टीम ने 20 से ज्यादा परिवारों को दूसरी जगह शिफ्ट किया है. वहीं कुछ लोगों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है, ताकि बाढ़ के हालात में किसी तरह की कोई हानि न हो. क्षेत्र में तहसीलदार भूपेंद्र जोशी और अनुभाग अधिकारी अनूप स्वरूप तिवारी भी बचाव कार्य में लगे हुए हैं. अभी भी नदी का पानी तेजी से बढ़ रहा है. 1998 के बाद पहली बार क्षेत्र में बाढ़ के हालात बने हैं. लोगों को गांव से निकालकर स्कूल, सामुदायिक भवन और मंगल भवन में रखा गया है. प्रशासन ने कुछ जगहों पर भोजन की व्यवस्था कराई है.

गांव में भरा पानी

भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन ने मंगलवार शाम को ही खुड़िया बांध से पानी छोड़े जाने को लेकर अलर्ट जारी किया था. रात करीब ढाई बजे के आसपास नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा और लोगों के घरों में पानी भरने लगा. सुबह होते-होते नदी के किनारे बसे इलाकों में 5 से 10 फीट पानी भर गया. बारिश के कारण तखतपुर क्षेत्र के कई इलाकों में बिजली काट दी गई है. पानी का स्तर अगर इसी तरह बढ़ता रहा, तो कुछ समय के बाद बिजली बंद भी की जा सकती है.

पढ़ें: बेमेतरा: झमाझम बारिश से नदी-नाले उफान पर, घरों तक घुसा पानी

छत्तीसगढ़ में बारिश से प्रभावित जिले और क्षेत्र

  • कवर्धा में लगातार बारिश से उफान पर नदी-नाले, घरों में घुसा पानी.
  • बेमेतरा में झमाझम बारिश से नदी-नाले उफान पर. घरों तक घुसा पानी.
  • मुंगेली में बारिश और बाढ़ का कहर. घरों में घुसा पानी, 20 घर गिरे.
  • सूरजपुर के प्रतापपुर में उफान पर है महान नदी, पुल के उपर से बह रहा पानी.
  • नारायणपुर में भारी बारिश की वजह से ढहा मकान, एक किसान की मौत.
  • रायपुर में लगातार बारिश से खारुन नदी उफान पर, रपटे के ऊपर से बह रहा है पानी.
  • बलौदाबाजार के कसडोल में भारी बारिश, घरों में घुसा पानी.
  • कोरबा में तीन दिन से लगातार हो रही बारिश, मूसलाधार बारिश के बाद खोले गए बांगो बांध के 5 गेट.
  • बीजापुर में मूसलाधार बारिश की वजह से नेटवर्क और बिजली व्यवस्था ठप.
  • मुंगेली में लगातार बारिश से उफान पर मनियारी नदी, लोगों के घरों में घुसा पानी
  • कवर्धा में उफान पर सकरी नदी. पुल के ऊपर से बह रहा पानी. हाई अलर्ट पर जिला प्रशासन.
Last Updated : Aug 20, 2020, 2:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details