छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल ने बिलासपुर में डीआरएम कार्यालय का किया घेराव, ट्रेनों के परिचालन को दोबारा शुरू करने की मांग - मनेंद्रगढ़ कांग्रेस विधायक विनय जायसवाल

बिलासपुर-चिरमिरी जाने वाली ट्रेनों को बंद करने के विरोध में मनेंद्रगढ़ कांग्रेस विधायक विनय जायसवाल ने बिलासपुर रेल मंडल के कार्यालय का घेराव किया. उन्होंने बंद ट्रेनों को दोबारा शुरू करने की मांग की. विधायक के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने डीआरएम कार्यालय के गेट पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की.

Manendragarh MLA protest
मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल का विरोध

By

Published : Feb 8, 2022, 3:45 PM IST

Updated : Feb 8, 2022, 9:15 PM IST

बिलासपुर: कोरोनाकाल के दौरान रेल प्रशासन द्वारा मनेंद्रगढ़-चिरमिरी से चलने वाली ट्रेनों को बंद कर दिया गया. अबतक ट्रेनों को दोबारा शुरू नहीं किया गया है. मनेंद्रगढ़-चिरमिरी ट्रेन दोबारा शुरू करने की मांग को लेकर मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने मंगलवार को बिलासपुर डीआरएम कार्यालय पहुंचकर घेराव कर दिया. उन्होंने मांग रखी है कि रेल सुविधाओं की बढ़ोतरी के साथ ही ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाए.

मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल का विरोध

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी ट्रेन दोबारा शुरू करने की मांग

डीआरएम कार्यालय के सामने विधायक के समर्थन में सैकड़ों कार्यकर्ता मनेंद्रगढ़ से आए थे. वे लगातार केंद्र सरकार के साथ ही रेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल और आरपीएफ टीम मौजूद रही. इस टीम ने प्रदर्शकारियों को कार्यालय के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया. डीआरएम के निर्देश पर एक प्रतिनिधि मंडल डीआरएम से मुलाकात करने कार्यालय के अंदर गया.

बिलासपुर में यूथ कांग्रेस ने एसईसीएल मुख्यालय का किया घेराव, जानिए क्यों ?

मनेंद्रगढ़ की लाइफलाइन को किया गया बंद

मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल विधायक ने बताया कि मनेंद्रगढ़-चिरमिरी की लाइफलाइन मानी जाने वाली ट्रेनों को रेल प्रशासन ने बंद कर दिया है. वहां की गरीब जनता को आवागमन में कई असुविधाएं हो रही है. इसके अलावा उन्हें प्राइवेट गाड़ी से आने-जाने में आर्थिक नुकसान भी हो रहा है. मनेंद्रगढ़-चिरमिरी से कोयले का लदान होता है. रेल प्रशासन को उसमें राजस्व की बड़ी राशि मिलती है. मनेंद्रगढ़-चिरमिरी से मालगाड़ी तो चलाई जा रही है, फिर यात्री ट्रेनों को चलाने में क्या असुविधा है?

Bilaspur Katni Train Route: बिलासपुर-कटनी रेल रूट के बीच रेलवे की तीसरी लाइन का काम जारी, कई ट्रेनें कैंसिल

विधायक ने आरोप लगाया कि जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है, वहां और जिन राज्यों में चुनाव हो रहे है वहां तो केंद्र की मोदी सरकार ने सभी बंद ट्रेनें शुरू कर दी हैं. लेकिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है इसलिए यहां की ट्रेनों को बंद किया जा रहा है.

Last Updated : Feb 8, 2022, 9:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details