तखतपुर : जिले के एकमात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एक वीडियो सामने आया है जो अस्पताल की लचर व्यवस्था की कहानी को बया कर रहा है. वीडियों में हॉस्पिटल के कर्मचारी काम के वक्त अपने स्थान पर मौजूद नहीं है. इससे मरीजों को रसीद और दवाई के लिए देर तक इंतजार करना पड़ रहा है.
वीडियो में दिखा लचर व्यवस्था दरअसल, एक मरीज अपने बच्चों के ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा था. ईलाज के बाद उसे स्वास्थ्य केंद्र से दवाइयां लेने को कहा गया, लेकिन दवाई देने वाला कर्मचारी अपनी ड्यूटी के वक्त मौजूद नहीं था. लम्बे इंतजार के बाद मरीज ने इस लचर व्यवस्था का मोबाइल से वीडियो बना लिया.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नहीं है दवाई
सिस्टम की लापरवाही का किस्सा यहीं नहीं खत्म होता है. कुछ समय बाद दवाइयां लेने गए मरीज को तीन दवाइयों में से एक भी दवाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं मिली और मरीज को सारी दवाइयां बाहर के मेडिकल स्टोर से लेनी पड़ी.
फ्री इलाज की सुविधा भी लोगों को नहीं मिल रही
बता दें कि तखतपुर में 117 ग्राम पंचायत है जहां के ग्रामीण, मजदूर, किसान यहां इलाज के लिए पहुंचते हैं, लेकिन सुविधाएं, दवाई, आधुनिक मशीनरी का यहां अभाव साफ देखा जा सकता है. साथ ही केंद्र में मुफ्त इलाज की सुविधा दी गई है, लेकिन ये सुविधा भी सिर्फ अधिकारियों, नेताओं और करिबियों को ही मिलती है. आम जनता 10 रुपए की रशीद कटा कर इलाज कराने को मजबूर है.