बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में करोना का खौफ अभी थमा भी नहीं था कि कोरोना के नए स्ट्रेन ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है. जिले के बिल्हा में ब्रिटेन से आए एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वायरस नया है या पुराना इसकी जांच की जा रही है. दरअसल, यूके से छत्तीसगढ़ पहुंचे चार लोगों के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसमें बिलासपुर में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं दुर्ग के तीन व्यक्ति एंटीजेन टेस्ट में पॉजिटिव मिले हैं.
प्रदेश में 25 नवंबर से 23 दिसंबर के बीच प्रदेश के लगभग 100 से ज्यादा लोग यूके से यात्रा करके लौटे हैं. राजधानी समेत बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई, जांजगीर चांपा, कोरबा, गुंडरदेही जैसे इलाकों के लोग हैं. ये सभी दिल्ली के जरिए राजधानी और अन्य शहरों तक पहुंचे हैं. कोरोना के नए इस स्ट्रेन के बीच यूनाइटेड किंगडम से छत्तीसगढ़ लौटे 11 लोगों के मोबाइल बंद मिलने की बात कही जा रही है. यूके से छत्तीसगढ़ लौटे लोगों की जानकारी नहीं मिल पाने से स्वास्थ्य लाभ विभाग के साथ साथ बिलासपुर जिले में भी हड़कंप मच गया है.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ में ब्रिटेन से लौटे युवक के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप